---विज्ञापन---

8 दिन में शाहरुख की Jawan ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, गदर-2 को भी छोड़ा पीछे

शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज होने के बाद लगातार कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। जवान जब से बॉक्स ऑफिस पर आई है, उसने दूसरी फिल्मों की छुट्टी कर दी है। दूसरी फिल्मों की ओर दर्शकों का ध्यान इतना ज्यादा नहीं है। वहीं इस फिल्म में किंग खान के साथ नयनतारा भी मुख्य भूमिका […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 15, 2023 16:54
Share :
Shahrukh Khan Jawan
Shahrukh Khan Jawan

शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज होने के बाद लगातार कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। जवान जब से बॉक्स ऑफिस पर आई है, उसने दूसरी फिल्मों की छुट्टी कर दी है।

दूसरी फिल्मों की ओर दर्शकों का ध्यान इतना ज्यादा नहीं है। वहीं इस फिल्म में किंग खान के साथ नयनतारा भी मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि जवान को रिलीज हुए 8 दिन का टाइम हो चुका है। अब यह फिल्म जल्द ही गदर-2 का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी।

---विज्ञापन---

जवान की जोरदार रफ्तार को देख लोग कह रहे हैं कि वह दिन दूर नहीं है, जब यह बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है। वर्किंग डे के चलते फिल्म को वीरवार को भी कम ही दर्शक मिले, लेकिन दूसरी फिल्मों की बजाय जवान को लोगों का काफी अधिक प्यार मिल रहा है।

एक्शन और ड्रामा को खूब मिल रहा दर्शकों का प्यार

किंग खान की हाल में रिलीज हुई फिल्म एक्शन ड्रामा से भरपूर है, जिसको देख लोग यही कह रहे हैं कि यह फिल्म सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। जल्द ही इसकी कमाई का आंकड़ा 700 करोड़ को पार कर लेगा। हालात जिस हिसाब से बन रहे हैं, उसे देख शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म दूसरी फिल्मों से काफी आगे लग रही है।

---विज्ञापन---

दोनों सितारों की जबरदस्त केमिस्ट्री को देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। जवान को विदेशों में भी खूब प्यार मिल रहा है। एक रिपोर्ट के हिसाब से शाहरुख खान की फिल्म जवान बुधवार तक वर्ल्डवाइड लेवल 650 करोड़ का आंकड़ा पार करके लगभग 660 करोड़ को छूने को तैयार है। यह फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा हासिल कर लेगी।

गदर-2 से इतनी पीछे है जवान

वहीं, बात करें सनी देओल की फिल्म गदर-2 की तो यह फिल्म 35 दिन में दुनियाभर में 675 करोड़ की कमाई कर चुकी है। सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म से शाहरुख की जवान सिर्फ 15 से 16 करोड़ रुपये पीछे है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 15, 2023 04:42 PM
संबंधित खबरें