---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2 घंटे 10 मिनट की ड्रामा फिल्म, जो दिखाएगी पिता-बेटी का अनोखा रिश्ता; इस OTT पर मौजूद

Family Drama Film: ओटीटी की इस फिल्म में आपको पिता और बेटी की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग देखने को मिलेगी. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक सिंगल पिता अपनी बेटी की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 4, 2025 14:46
Prime Video Be happy, nora fatehi, abhishek bachchan
ओटीटी पर आते ही छाई थे ये पिता-बेटी के रिश्ते पर बनी फिल्म

Family Drama Film: फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसी फिल्में होती हैं जिनकी कहानी दिल को छू जाती है. ऐसी फिल्में अक्सर फैमिली ड्रामा वाली ही होती हैं, जो फैमिली के साथ बॉन्डिंग को और मजबूत बना देती है. आज हम ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पिता और बेटी की अनोखी बॉन्डिंग को बखूबी दिखाया गया है. इस फिल्म की कहानी आपका दिल जीत लेगी. पिता और बेटी की ऐसी अनोखी बॉन्डिंग कम फिल्मों में देखने को मिलती है. हम बात कर रहे हैं ‘बी हैप्पी’ फिल्म की. अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा की ये ड्रामा फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और आते ही ये ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई थी. चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी शिव रस्तोगी का रोल निभाने वाले अभिषेक बच्चन और धारा रस्तोगी का किरदार निभाने वालीं इनायत वर्मा के इर्द-गिर्द घूमती है. शिव रस्तोगी एक सिंगल फादर होते हैं जो अपनी बेटी धरा के लिए सब कुछ होते हैं. पत्नी के निधन के बाद शिव एक स्ट्रिक्ट इंसान बन जाते हैं और वो धारा को भी स्ट्रिक्ट तरीके से ही पालते हैं. अब शिव जहां चाहते हैं कि धरा पढ़ाई में फोकस करे तो वहीं दूसरी ओर धरा का सपना डांसर बनने का होता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan ने क्यों खटखटाया कोर्ट का दरवाजा? ये है मामला

पिता-बेटी का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड

धरा जब शिव को बताती है कि उसका सेलेक्शन मुंबई में होने जा रहे सबसे बड़े डांसिंग शो में हुआ है तो शिव उसे मुंबई जाने के लिए मना कर देता है. धरा अपनी सूझ-बूझ से पिता शिव को मानने में कामयाब होती हैं और दोनों मुंबई आ जाते हैं. शिव धारा की खुशी के लिए सब कुछ करता है. डांसिंग शो की रिहर्सल के दौरान शिव को पता चलता है कि धारा को बोन कैंसर है, जिसके चलते वो डांस नहीं कर सकती. इसके बाद से इमोशनल सीन्स देखने को मिलते हैं कि कैसे शिव धारा का डांसिंग क्वीन बनने का सपना पूरा करता है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan की हाई कोर्ट में अपील का क्या निकला नतीजा? कैसे होगी व्यक्तित्व अधिकार की सुरक्षा?

फिल्म की कास्ट

फिल्म की कास्ट की बात करें तो अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा के साथ-साथ फिल्म में नोरा फतेही, हरलीन सेठी, नासिर और जॉनी लीवर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के गाने भी काफी शानदार हैं. फिल्म में आपको हर मोड़ पर डांसिंग देखने को मिलेगी. 

First published on: Oct 04, 2025 02:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.