---विज्ञापन---

Ira की शादी से पहले वायरल हुआ Aamir Khan का वीडियो, हुलिया देख लोग बोले- ‘सारा पैसा दहेज में दे दिया’

Aamir Khan Troll Video: आमिर खान अब अपनी बेटी की शादी से पहले सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। फैंस उनके लुक का खूब मजाक बना रहे हैं। उन्होंने कुछ ऐसा पहना है कि उनकी हंसी उड़ गई है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 2, 2024 19:22
Share :
Aamir Khan Troll Video
Image Credit: Google

Aamir Khan Troll Video: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। कल वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग कोर्ट मैरिज करेंगी। वहीं, आज उनके वेडिंग फंक्शन में लगातार मेहमानों को आते हुए देखा गया। इस दौरान आमिर खान का भी एक वीडियो सामने आया है। अब अपनी बेटी की शादी से पहले एक्टर कुछ ऐसे हाल में दिखाई दिए हैं कि लोग भी उनकी खिल्ली उड़ाने से नहीं झिझक रहे। अब उन्हें सोशल मीडिया पर कपड़ों की वजह से जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:दूसरी शादी करते ही बदले Arbaaz Khan के तेवर, एक्स वाइफ Malaika Arora को किया अनफॉलो?

---विज्ञापन---

वायरल हुआ आमिर का वीडियो

सामने आए इस वीडियो में आमिर खान का अतरंगी अवतार देखने को मिला। ब्लैक टी- शर्ट को उन्होंने हैरम पैंट्स के साथ पेयर किया। उनका ये कैजुअल लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है। जैसे ही एक्टर को पैपराजी ने कैप्चर किया वो उन्हें पोज देते और बात करते दिखाई दिए। आमिर ने इस दौरान बताया कि वो बस अभी सोकर उठे हैं। ऐसे में उनके इस स्टाइल पर अब चर्चा शुरू हो गई है। बेटी की शादी से पहले उनका ये लुक यूजर्स को हजम नहीं हुआ। अब लोग फनी कमैंट्स कर आमिर खान का मजाक बना रहे हैं।

यूजर्स के रिएक्शन

एक शख्स ने आमिर के इस लुक पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सारा पैसा दहेज में दे दिया लगता है।’ एक कमेंट आया, ‘LOL, पहले अक्षय और अब आमिर इस सलवार/पेंट के साथ।’ एक ट्रोलर बोला, ‘कैजुअल लुक में छोटा भीम।’ किसी ने कहा, ‘रहने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।’ एक यूजर्स ने कहा, ‘रणवीर सिंह ने स्टाइल किया है।’ एक शख्स ने लिखा, ‘भाई ने भाभी का पलाज़ो दिया नहीं उन्हें तलाक के बाद।’ एक कमेंट आया, ‘ये लोग इतने अजीब कपड़े क्यों पहनते हैं?’ किसी ने सवाल किया, ‘नींद में पत्नी के कपड़े पहन लिए न?’

ट्रोलर्स के उड़ाई खिल्ली

एक यूजर ने उनके लुक पर कमेंट किया, ‘जब वी मेट करीना कपूर लुक।’ एक शख्स ने कहा, ‘रणवीर का झूठा पानी पी लिया था क्या?’ इतना ही नहीं एक ट्रोलर तो ये भी बोल गया, ‘पूरा खानदान पागल है।’ तो किसी ने मजाक बनाते हुए कहा, ‘इनकी पत्नी और बेटी अपने हिस्से के कपड़े इनको पहनाने लगीं।’ एक ने मजाक में कहा, ‘भाई लड़के की पजामी पहन लो ..है गुजारिश।’ अब कुछ तरह के मजेदार रिएक्शन एक्टर के इस वायरल वीडियो पर नजर आ रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 02, 2024 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें