Aamir Khan In Ujjwal Nikam Biopic: आखिरी बार पिछले साल 2022 रिलीज हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में नजर आए बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने इसके फ्लॉप होने के बाद फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया था, जिसके बाद अब एक्टर के बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की खबरें आ रही हैं। खबरों की माने तो आमिर निर्देशक अविनाश अरुण (Avinash Arun) के निर्देशन में बन रही एडवोकेट उज्जवल निकम (Ujjwal Nikam) की बायोपिक में नजर आने वाले हैं।
इन्हीं खबरों के लेकर हाल में ‘पाताल लोक’, ‘स्कूल ऑफ लाइज़’ और ‘किला’ जैसी फिल्मों और सीरीज का निर्देशन करने वाले अविनाश अरुण के जवाब भी आ रहे हैं। उन्होंने बताया इन खबरों में कितनी सच्चाई है। ‘द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल’ के मौके पर अविनाश ने एक मीडिया हाउस से बात की।

Aamir Khan Last Film Laal Singh Chaddha
यह भी पढ़ें: ‘हो जाती थी ब्लैकआउट…’, सालों बाद Sridevi की मौत का Boney Kapoor ने खोला राज?
Ujjwal Nikam में नजर आएंगे Aamir Khan?
निर्देशक ने एडवोकेट उज्जवल निकम के बायोपिक में आमिर के साथ काम करने को लेकर बताया कि ‘फिल्म अभी अभी अपनी शुरुआती चरण में हैं और अभी तक इसको लेकर कुछ भी तय नहीं किया गया है’। निर्देशक अविनाश अरुण ने बात करते हुए आग कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि ये बात कैसे सामने आई?
उन्होंने आगे कहा कि ‘क्योंकि असल में ये फिल्म की महज शुरुआत है। इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। मेरे पास कुछ आइडिया हैं, लेकिन अभी इसके बारे में कुछ भी ठोस नहीं है। अभी तक कुछ भी अमल में नहीं आया है। चीजें अभी बस आइडिया और हवा में ही हैं’।

Director Avinash Arun talks About Aamir Khan In Ujjwal Nikam Biopic
“यह फिल्म बनी तो मुझे खुशी होगी”
आमिर खान को पिछले साल 2022 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। खबरों की माने तो अब वे अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर विचार कर रहे हैं। इस बारे में जब अविनाश से पूछा गया कि क्या वो आपकी फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं?
इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं यही कह रहा हूं, फिलहाल अभी कुछ भी पूरी तरह से तय नहीं है। अगर लोग ऐसा चाहते हैं तो इस बारे में सोचा जाएगा, लेकिन अभी सारे आइडिया हवा में हैं। अगर ये फिल्म बनती हैं तो मुझे खुशी होगी, क्योंकि ये एक दिलचस्प सब्जेक्ट है’।