---विज्ञापन---

‘हो जाती थी ब्लैकआउट…’, सालों बाद Sridevi की मौत का Boney Kapoor ने खोला राज?

Boney Kapoor on Sridevi Death: साल 2018 की 24 फरवरी की सुबह एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया। बॉलीवुड की ‘चांदनी’ दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) दुनिया को अलविदा कह चुकी थीं। इस खबरे के सामने आने के बाद करोड़ों फैंस का दिल टूट गया था, लेकिन उससे ज्यादा हैरान की बात ये थी, लोगों […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 3, 2023 08:03
Share :
Boney Kapoor on Sridevi Death
Boney Kapoor on Sridevi Death

Boney Kapoor on Sridevi Death: साल 2018 की 24 फरवरी की सुबह एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया। बॉलीवुड की ‘चांदनी’ दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) दुनिया को अलविदा कह चुकी थीं। इस खबरे के सामने आने के बाद करोड़ों फैंस का दिल टूट गया था, लेकिन उससे ज्यादा हैरान की बात ये थी, लोगों इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे अचानक ऐसा कैसे हो गया? एक्ट्रेस का निधन दुबई के जाने-माने पाच सितारा होटल जुमेराह अमीरात टावर्स में हुआ था। हालांकि, अपनी पत्नी की मौत के बाद फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) अकेले पड़ गए, लेकिन उन्होंने हमेशा इस बात पर चुप्पी साधे रखी।

अब 5 साल बात फिल्म निर्माता ने इस बारे में खुलकर बात की और एक्ट्रेस की मौत का खुलासा किया। उन्होंने बताया एक्ट्रेस को किस दिक्कत का सामना करना पड़ता था, जिसके चलते उनकी मौत हुई। बोनी कपूर ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि श्रीदेवी अक्सर बिना नमक के खाना खाया करती थीं, जिससे उनको कभी-कभार ब्लैकआउट हो जाता था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर ‘फुकरे 3’ और Jawan का बोलबाला, क्या लगने वाला है ‘चंद्रमुखी 2’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ की कमाई पर ताला?

“Sridevi की प्राकृतिक नहीं आकस्मिक मौत थी”

हाल में अपने एक इंटव्यू में बोनी कपूर ने बताया कि ‘एक बार एक्ट्रेस ब्लैकआउट की वदब से बेहोश हो गई थीं, जिसके चलते उनका एक दांत भी टूट गया था’। पत्नी की मौत पर खुलकर बात करते हुए उन्होंने आगे बताया कि ‘ये एक प्राकृतिक मौत नहीं बल्कि आकस्मिक मौत थी। मैंने इसके बारे में न बोलने का फैसला किया था, क्योंकि जब मुझसे जांच और पूछताछ की जा रही थी तो मैंने लगभग 24 या 48 घंटों तक इसके बारे में बात की थी’।

Sridevi की मौत के बाद Boney Kapoor ने ये सब झेला

फिल्ममेकर बोनी कपूर ने आगे बात करते हुए बताया कि ‘दरअसल, पुलिस अधिकारियों ने उनसे कहा ता कि हमें ऐसा इसलिए करना पड़ा, क्योंकि इंडियन मीडिया का बहुत दबाव था’। उन्होंने बताया कि ‘उस दौरान मैं सभी तरह के टेस्ट से गुजरा, जिसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट और बाकी सभी चीजें शामिल थीं और फिर, आखिर में जो रिपोर्ट आई उसमें साफ तौर पर बताया गया था कि ये आकस्मिक मौत थी’।

“अक्सर बिना खाए रहती थीं Sridevi”

बोनी कपूरे ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि ‘वे अक्सर भूखी रहती थीं, क्योंकि वो अपनी फिगर का बेहद ध्यान रखती थीं। वे ये सुनिश्चित करना चाहती थी कि वे अच्छी स्थिति में रहे, जिससे स्क्रीन पर अच्छी दिख सकें। जब से हमारी शादी हुई थी, तब से उसे कुछ मौकों पर ब्लैकआउट की समस्या होने लगी थी और डॉक्टर कहते रहे कि उसे लो बीपी की समस्या है’।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 03, 2023 08:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें