पॉपुलर एक्टर आमिर अली इन दिनों अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। संजीदा शेख से तलाक के बाद अब आमिर अली का नाम अंकिता कुकरेती से जुड़ रहा है। होली पर दोनों का साथ में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि इन दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। अब फाइनली आमिर अली ने इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है और अंकिता कुकरेती संग अपने रिश्ते पर बात की है।
क्या अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं आमिर अली?
आपको बता दें, आमिर अली ने अंकिता कुकरेती को लेकर सीधे-सीधे तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इशारों-इशारों में सब कबूल लिया। मीडिया ने हाल ही में एक्टर से उनके और अंकिता कुकरेती के वायरल फोटोज को लेकर सवाल किया था। साथ ही डेटिंग रूमर्स पर भी जवाब मांगा था। आमिर अली ने कहा, ‘कुछ समय के लिए वो मिस्ट्री गर्ल थीं। ये मजेदार था और सबसे अच्छी बात ये थी कि जिस तरह से उन्होंने हमारी साथ में तस्वीर ली और वो वायरल हो गई। ये उनका काम है, वो हमेशा ही अटकलें लगाएंगे।’
डेटिंग रूमर्स पर क्या बोले आमिर अली?
अपनी डेटिंग रूमर्स पर जवाब देते हुए आमिर अली ने कहा, ‘फिलहाल मैं किसी भी बात से इनकार नहीं कर रहा हूं, लेकिन वो मेरे बहुत करीब हैं।’ एक्टर ने अंकिता कुकरेती को अपनी जिंदगी की सबसे करीब इंसान बताया है। इतना ही नहीं आमिर ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड को खूबसूरत बताया है और कहा है कि अंकिता ने अभी अपना करियर शुरू ही किया है। आमिर अली ने कहा, ‘हम एक-दूसरे के बेहद करीब हैं और बस यही बात है।’
यह भी पढ़ें: OTT पर अश्लील कंटेंट को लेकर SC का नोटिस, जानें सुनवाई में क्या-क्या हुआ?
आमिर के सबसे करीब हैं अंकिता
अब एक्टर के इस बयान से समझ आ रहा है कि वो क्या कहना चाहते हैं। भले ही आमिर अली ने अंकिता कुकरेती को अपनी गर्लफ्रेंड नहीं कहा है, लेकिन वो उन्हें अपनी जिंदगी की सबसे करीब इंसान जरूर बता रहे हैं। आमिर अली ने इस दौरान खुलासा किया कि वो फिर से प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं और कुछ भी उन्हें प्यार पाने से नहीं रोक सकता।