JioHotstar New Show 7 Days Live: सुपरहिट स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी एक बार फिर अपनी कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन कमबैक के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं। वो अपने नए शो ‘7 डेज लाइव’ के साथ स्क्रीन पर लौट गए हैं। हालांकि, ये शो सिर्फ सात दिनों तक चलेगा लेकिन इसमें दर्शकों को मिलेगा बेहतरीन और कभी न देखे गए कॉन्टेंट का भरपूर खजाना। ये शो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है और इसमें बिग बॉस के कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स भी नजर आ रहे हैं।
शो का कांसेप्ट और टाइमिंग
अगर आप सोच रहे हैं कि ये शो कब और कहां देख सकते हैं, तो चिंता मत कीजिए यहां आपको पूरी जानकारी दे देते हैं। अनुभव सिंह बस्सी का ये शो 22 फरवरी 2025 से JioHotstar पर शाम 7 बजे से स्ट्रीम हो रहा है। ये एक इंटरेक्टिव रियलिटी शो है, जिसमें चार कॉन्टेंट क्रिएटर्स को सात दिनों के लिए एक कमरे में लॉक किया जाएगा। ये शो 24 घंटे लाइव रहेगा, और दर्शकों को मिलेगा नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट। जैसा कि शो के प्रोमो में देखा गया है, ये शो बिना किसी स्क्रिप्ट के होगा यानी पूरी तरह से अनस्क्रिप्टेड और एंटरटेनमेंट का पूरा डोज।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
क्या होगा खास इस शो में?
‘7 डेज लाइव’ शो का कांसेप्ट कुछ बिल्कुल नया है। अनुभव सिंह बस्सी ने शो के प्रोमो में बताया कि इंटरनेट पर लोग कुछ ही सेकंडों में वायरल हो जाते हैं और सवाल उठाया कि अगर इन वायरल क्रिएटर्स को एक साथ एक कमरे में बंद कर दिया जाए तो क्या होगा? अब ये देखना होगा कि इन क्रिएटर्स का मनोरंजन और दर्शकों के लिए क्या खास पेश करते हैं। इस शो में चार क्रिएटर्स दो जोड़ी में होंगे। ये जोड़ी कितनी चैलेंजिंग हो सकती है, इसका अंदाजा हम सभी को प्रोमो से ही मिल रहा है।
शो में इन क्रिएटर्स को अपनी क्रिएटिविटी दिखानी होगी और वो जो कुछ भी करेंगे, वो दर्शकों के डिमांड के हिसाब से होगा। विजेता वही जोड़ी होगी, जिसे सबसे ज्यादा व्यूज मिलेंगे। इसके प्रोमो का कैप्शन था, ‘सब वायरलिटी और व्यूज का चक्कर है बाबू भैया’।
लवकेश कटारिया भी ले रहे हिस्सा
इस शो को होस्ट कर रहे हैं अनुभव सिंह बस्सी, जिनकी कॉमेडी और उनके शानदार कमबैक के चलते वो दर्शकों के बीच में खासे मशहूर हैं। हालांकि शो के कंटेस्टेंट्स में भी बड़े बड़े नाम शामिल हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा रहे लवकेश कटारिया, लॉकअप सीजन 1 का हिस्सा रहीं अंजलि अरोड़ा और उर्फी जावेद की छोटी बहन और कॉन्टेंट क्रिएटर डॉली जावेद भी इस शो में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘सारी पोल खोलकर रख दूंगी’, हिंदूस्तानी भाऊ पर क्यों भड़कीं Rakhi Sawant?