हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/2025 के 5 वायरल गाने, जिन्होंने सोशल मीडिया पर मचाया गदर; देखें लिस्ट में किस किसका नाम?
एंटरटेनमेंट
2025 के 5 वायरल गाने, जिन्होंने सोशल मीडिया पर मचाया गदर; देखें लिस्ट में किस-किसका नाम?
2025 Viral Songs: साल 2025 के कई गाने हैं जो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग लिस्ट में रहे. इनमें करण औजला के गानों से लेकर तलविंदर के गाने भी शामिल हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इन गानों पर रील्स बनाई है. चलिए जानते हैं लिस्ट में किस-किस गाने का नाम है?
2025 Viral Songs: फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2025 काफी उतार-चढ़ाव भरा साल रहा. जहां बड़े बजट की फिल्में कुछ खास कमाई नहीं कर सकी, तो वहीं कुछ कम बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. रणवीर सिंह की 'धुरंधर' से लेकर अहान पांडे की 'सैयारा' तक ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. फिल्मों के साथ-साथ गानों ने भी ऑडियंस का खूब ध्यान खींचा. आज हम उन गानों की बात करने जा रहे हैं जो 2025 में सोशल मीडिया पर छाए रहे. इनमें पंजाबी गानों से लेकर हरियाणवी गाने भी शामिल हैं. चलिए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन से गाने शामिल हैं?
पंजाबी सिंगर तलविंदर का ये गाना सोशल मीडिया पर इस साल छाया रहा. गाने को तलविंदर के साथ-साथ रिप्पी ग्रेवाल, एनडीएस और सिमर ने गाया. इंस्टाग्राम पर आज भी ये गाना ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट में शामिल है. गाने के म्यूजिक को ऑडियंस ने काफी पसंद किया और इस गाने पर भारत के साथ-साथ बाहर के लोगों ने भी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाई.
पंजाबी सिंगर करण औजला का 'फॉर ए रीजन' गाना भी इस लिस्ट में शामिल है. इस गाने को करण औजला के साथ-साथ इक्की ने भी गाया है. वहीं गाने में पंजाबी एक्ट्रेस तानिया डांस करती नजर आईं. इस गाने के म्यूजिक के साथ-साथ गाने के डांस स्टेप्स भी खूब वायरल हुए. सोशल मीडिया पर लोगों ने तानिया और करण औजला के डांस को कॉपी कर रील्स भी बनाई.
हरियाणा के मशहूर सिंगर विक्रम सरकार का ये गाना भी इस साल की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. इस गाने ने भी ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया. विक्रम सरकार के इस गाने में उनके साथ वीडियो में अफसाना खान भी नजर आ रही हैं. गाने में दोनों की जोड़ी को ऑडियंस ने खूब पसंद भी किया. वहीं ये गाना इंस्टाग्राम रील्स पर भी खूब वायरल हुआ.
करण औजला का ये गाना भी इस ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. इस गाने को भी करण औजला के साथ-साथ इक्की ने गाया है. वहीं गाने में पंजाब की मशहूर सिंगर सुनंदा शर्मा भी डांस करती नजर आईं. सुनंदा और करण औजला की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद भी किया. वहीं सोशल मीडिया पर अभी भी ये गाना ट्रेंड कर रहा है. वहीं कई सितारों ने भी इस गाने पर रील बनाई थी.
सबात बतिन और रैकस्टार का 'गल सुन' गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग रहा. ये गाना भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी छाया रहा. पाकिस्तानी कलाकारों का गाया ये गाना इंस्टाग्राम पर इतना वायरल रहा कि हर कोई इस गाने पर अपनी रील बनाए बिना रह नहीं पाया. गाने के म्यूजिक से लेकर गाने के लिरिक्स तक को लोगों ने खूब पसंद किया.
2025 Viral Songs: फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2025 काफी उतार-चढ़ाव भरा साल रहा. जहां बड़े बजट की फिल्में कुछ खास कमाई नहीं कर सकी, तो वहीं कुछ कम बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से लेकर अहान पांडे की ‘सैयारा’ तक ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. फिल्मों के साथ-साथ गानों ने भी ऑडियंस का खूब ध्यान खींचा. आज हम उन गानों की बात करने जा रहे हैं जो 2025 में सोशल मीडिया पर छाए रहे. इनमें पंजाबी गानों से लेकर हरियाणवी गाने भी शामिल हैं. चलिए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन से गाने शामिल हैं?
हसीन
पंजाबी सिंगर तलविंदर का ये गाना सोशल मीडिया पर इस साल छाया रहा. गाने को तलविंदर के साथ-साथ रिप्पी ग्रेवाल, एनडीएस और सिमर ने गाया. इंस्टाग्राम पर आज भी ये गाना ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट में शामिल है. गाने के म्यूजिक को ऑडियंस ने काफी पसंद किया और इस गाने पर भारत के साथ-साथ बाहर के लोगों ने भी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाई.
पंजाबी सिंगर करण औजला का ‘फॉर ए रीजन’ गाना भी इस लिस्ट में शामिल है. इस गाने को करण औजला के साथ-साथ इक्की ने भी गाया है. वहीं गाने में पंजाबी एक्ट्रेस तानिया डांस करती नजर आईं. इस गाने के म्यूजिक के साथ-साथ गाने के डांस स्टेप्स भी खूब वायरल हुए. सोशल मीडिया पर लोगों ने तानिया और करण औजला के डांस को कॉपी कर रील्स भी बनाई.
---विज्ञापन---
नाम चले
हरियाणा के मशहूर सिंगर विक्रम सरकार का ये गाना भी इस साल की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. इस गाने ने भी ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया. विक्रम सरकार के इस गाने में उनके साथ वीडियो में अफसाना खान भी नजर आ रही हैं. गाने में दोनों की जोड़ी को ऑडियंस ने खूब पसंद भी किया. वहीं ये गाना इंस्टाग्राम रील्स पर भी खूब वायरल हुआ.
बॉयफ्रेंड
करण औजला का ये गाना भी इस ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. इस गाने को भी करण औजला के साथ-साथ इक्की ने गाया है. वहीं गाने में पंजाब की मशहूर सिंगर सुनंदा शर्मा भी डांस करती नजर आईं. सुनंदा और करण औजला की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद भी किया. वहीं सोशल मीडिया पर अभी भी ये गाना ट्रेंड कर रहा है. वहीं कई सितारों ने भी इस गाने पर रील बनाई थी.
सबात बतिन और रैकस्टार का ‘गल सुन’ गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग रहा. ये गाना भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी छाया रहा. पाकिस्तानी कलाकारों का गाया ये गाना इंस्टाग्राम पर इतना वायरल रहा कि हर कोई इस गाने पर अपनी रील बनाए बिना रह नहीं पाया. गाने के म्यूजिक से लेकर गाने के लिरिक्स तक को लोगों ने खूब पसंद किया.