---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2025 की वॉर-एक्शन फिल्म, जो IMDb पर टॉप रेटिंग पाने के बाद भी हुई फ्लॉप! सच्ची घटना पर आधारित

फिल्म इंडस्ट्री में पिछले साल एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसकी कहानी तो सुपरहिट हुई लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी. चलिए आपको भी बताते हैं हम किस फिल्म की बात करने जा रहे हैं?

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 22, 2026 12:56
120 bahadur on prime video
प्राइम वीडियो की ट्रेंडिंग फिल्म

Prime Video Trending Movie: बॉलीवुड में पिछले साल 2025 में कई फिल्में रिलीज हुईं. इनमें कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए तो वहीं इनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जाकर गिरीं. आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसे आईएमडीबी पर टॉप रेटिंग मिली, लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. हालांकि ओटीटी पर इस फिल्म ने आते ही कमाल दिखा दिया और ये प्राइम वीडियो की टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. हम बात कर रहे हैं फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ की. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.

सच्ची घटना पर बेस्ड

फिल्म की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध की रेजांग ला की लड़ाई (Battle of Rezang La) पर बेस्ड है. इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है. इसमें दिखाया गया है कि जब 120 भारतीय सैनिक रेजांग ला पोस्ट पर तैनात थे तो करीब 3000 चीनी सैनिक उस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. वहीं 3000 चीनी सैनिकों पर 120 भारतीय सैनिक भारी पड़ गए थे. फिल्म में इन सैनिकों की पर्सनल लाइफ भी दिखाई गई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने ‘चुड़ैल’ बन डराया, फिर हुईं कहीं लापता; 24 साल पहले दी थी ब्लॉकबस्टर

कहानी ने जीता दिल

‘120 बहादुर’ ये भी दिखाती है कि कैसे मुश्किल समय में एकजुट होकर हम दुश्मन को धूल चटा सकते हैं. इस लड़ाई में मेजर शैतान सिंह ने बड़ा रोल निभाया था और अपनी टीम को मोटिवेट किया था. फिल्म को देखते ही आपके अंदर की देशभक्ति भी जाग जाएगी. फिल्म की स्टारकास्ट की एक्टिंग की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ भी हुई थी. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन इसकी कहानी ने ऑडियंस के दिल को छू लिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Oscars 2026 Nomination: 98वें अकादमी पुरस्कारों का ऐलान आज, रेस में भारत की 5 फिल्में, जानिए कब और कहां देख सकते हैं शो

फिल्म में कौन-कौन?

रजनीश घई के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में फरहान अख्तर के साथ-साथ राशि खन्ना, अंकित सिवाच, विवान भाटेना और एजाज खान लीड रोल में हैं. राशि खन्ना और फरहान अख्तर की जोड़ी को भी फैंस ने काफी पसंद किया है. वहीं राशि खन्ना ने भी पहली बार स्क्रीन पर किसी भारतीय जवान की पत्नी का किरदार निभाया है, जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया. बता दें ये फिल्म 21 नवंबर साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

First published on: Jan 22, 2026 12:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.