120 Bahadur Masti 4 Box Office Collection Day 5: फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ और विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की ‘मस्ती 4’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए आज 5 दिन हो गए हैं. हालांकि फिल्म की कमाई में वीकेंड के बाद से गिरावट देखने को मिल रही है. ओपनिंग डे और वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करने के बाद अब फिल्म की कमाई का ग्राफ नीचे गिरता दिखाई दे रहा है. वहीं जहां फरहान अख्तर की फिल्म 120 ‘बहादुर’ एक सीरीयस फिल्म है तो वहीं दूसरी ओर रितेश देशमुख की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मस्ती 4’ एक कॉमेडी फिल्म है. चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की है?
‘120 बहादुर’ की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ की कमाई में पांचवें दिन भी गिरावट देखने को मिली है. फिल्म ने 5वें दिन 1.50 करोड़ की ही कमाई की. वीकेंड के बाद से ही ‘120 बहादुर’ की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म ने भारत में अभी तक सिर्फ 13 करोड़ का ही बिजनेस किया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने दुनिया भर में अब तक 15 करोड़ की ही कमाई की है.

यह भी पढ़ें: 120 Bahadur की कमाई में दूसरे दिन आया उछाल, Masti 4 का जान लें कैसा है हाल?
‘मस्ती 4’ का कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की ‘मस्ती 4’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 5वें दिन सिर्फ 1.60 करोड़ की कमाई की. पहले दिन फिल्म ने जहां 2.75 करोड़ की कमाई की थी, वहीं अब लगातार ये आंकड़ा और ज्यादा गिरता दिखाई दे रहा है. इस मल्टीस्टारर फिल्म ने 5 दिनों में भारत में 11.70 करोड़ की ही कमाई की है. वहीं दुनिया भर में फिल्म की कमाई का ये आंकड़ा 14.75 करोड़ पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: 120 Bahadur या Masti 4… पहले दिन किसने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी? जानें कलेक्शन
दोनों फिल्मों की कास्ट
‘120 बहादुर’ फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. इसमें इंडो-चाइना वॉर को दिखाया गया है. फिल्म में फरहान अख्तर के साथ-साथ राशि खन्ना, विवान भटेना, अंकित सिवाच और एजाज खान भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. वहीं ‘मस्ती 4’ की कास्ट की बात की जाए तो इसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी के साथ-साथ एल्नाज नोरौजी, श्रेया शर्मा, रूही सिंह, अरशद वारसी, नरगिस फाखरी, नतालिया जानोसजेक और शाद रंधावा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.










