बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग मूवी ‘शैतान’ (Shaitaan) रिलीज होने को तैयार है। फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। स्टार्स ने भी फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इस बीच ‘शैतान’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट सामने आई, जिसके नतीजे चौंकाने वाले हैं। 2 दिन का कलेक्शन देखने के बाद ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि अजय देवगन की फिल्म ओपिनंग-डे पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर सकती है। आइए जानते हैं कि फिल्म के अब तक कितने टिकट बिक हैं?
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan हुईं हादसे की शिकार, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट
पहले दिन के आंकड़े
अजय देवगन (Ajay Devgn), आर माधवन (R Madhavan) और ज्योतिका (Jyothika) की फिल्म सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर मूवी शैतान की एडवांस बुकिंग (Shaitaan Advance Booking) 2 दिन पहले ही शुरू की गई थी। पहले दिन शैतान के करीब 16 हजार के आसपास टिकट बिके और पहले दिन 39 लाख रुपये की कमाई कर ली।
दूसरे दिन का कलेक्शन
विकास बहल की फिल्म शैतान की एडवांस बुकिंग के दूसरे दिन में 35 हजार के करीब टिकट बिके, जिससे मूवी ने 83 लाख रुपये कमाए। आज ‘शैतान’ के तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 1.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के अब तक 46 हजार टिकट बिक गए हैं और 5 हजार शोज बुक हो गए है।
अब ओपनिंग डे पर नजरें
अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ को लेकर सोशल मीडिया पर भले ही बहुत ज्यादा Buzz नहीं हो, लेकिन एडवांस बुकिंग में फिल्म को लेकर जिस तरह के आंकड़े सामने आए हैं, उन्हें देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर मूवी पहले दिन ओपनिंग डे पर शानदार कमाई कर सकती है। ऐसे में अब मेकर्स की नजरें ओपनिंग-डे कलेक्शन पर टिकी हुई हैं।