TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Laapataa Ladies Social Media Review: घूंघट की आड़ में बदली दुल्हन, क्या है यूजर्स की राय?

Laapataa Ladies Movie Social Media Review: फिल्म 'लापता लेडीज' को सोशल मीडिया पर किस तरह का रिएक्शन मिल रहा है। हालिया रिलीज फिल्म को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की क्या रहा है? क्या लोगों को ये फिल्म पसंद आ रही है? पढ़ें रिव्यू....

Laapataa Ladies, image credit- Google
Laapataa Ladies Social Movie Media Review: किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' भले ही सिनेमाघरों में आ गई है, लेकिन इस फिल्म की लेडिज अभी भी मिसिंग है। जी हां, फिल्म 'लापता लेडीज' की कहाने बेहद दिलचस्प है और इस पर सोशल मीडिया यूजर्स का क्या रिएक्शन है। आइए आपको बताते हैं... यूजर्स ने किया रिव्यू आज यानी 1 मार्च को 'लापता लेडीज' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं और इसी के साथ सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चर्चा भी शुरू हो गई है। यूजर्स किरण राव की इस फिल्म पर अपना-अपना रिव्यू दे रहे हैं और बता रहे हैं कि ये फिल्म कैसी है। सबसे पहले बात तरण आदर्श की कर लेते हैं, उन्होंने इस फिल्म का रिव्यू किया है और लिखा है कि #OneWordReview... #LaapataaLadies: TERRIFIC. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के लिए लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। कुल मिलाकर तरण आदर्श ने किरण राव की इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दिया है। वहीं, एक अन्य यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा कि मेरी टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में @shreyaghoshal, सॉन्ग धीमे-धीमे Laapataa Ladies!

फिल्म की कहानी

बता दें कि इस फिल्म की कहानी में आपको एक ऐसी कहानी मिलेगी, जो बेहद ही यूनिक और शानदार है। फिल्म में दीपक और फूल की नई-नई शादी हुई होती है और दोनों ट्रेन से सफर कर रहे होते हैं, लेकिन जब दोनों ट्रेन से उतर रहे होते हैं, तो दीपक की दुल्हन मिस हो जाती है और वो किसी और को अपने साथ ले जाता है। फिल्म में दीपक अपनी बीवी को ढंढने निकल जाता है और जिस लड़की वो अपने घर लाया है क्या उसका पति उसे अपनाएगा, ये जानने के लिए आप फिल्म 'लापता लेडीज' देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- क्या दीपक को मिल पाएगी उसकी खोई हुई दुल्हन और सुषमा को उसका पति? जानने के लिए देखें Laapataa Ladies


Topics:

---विज्ञापन---