---विज्ञापन---

ईशा अंबानी ने जेवर से बनवाया ब्लाउज, लोगों ने कहा ऐसा कुछ रानी महारानी ने भी नहीं पहना होगा

Isha ambani wear gold blouse: ईशा अंबानी का सोशल मीडिया पर एक लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वो जेवर से बना ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं। इस ब्लाउज को फेमस डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Mar 6, 2024 20:25
Share :
isha ambani
isha ambani

Isha ambani wear gold blouse: आपने जड़ाऊ हार के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या आपने जड़ाऊ ब्लाउज के बारे में सुना है। अगर नहीं तो ईशा अंबानी के इस जड़ाऊ हार को देखकर हैरान रह जाएंगे। ईशा अंबानी ने असली सोने, डायमंड, रूबी और एमराल्ड से जड़ा हुआ ब्लाउज डिजाइन करवाया है। इसे जाने-माने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन की है। इस ब्लाउज को ईशा ने अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में पहना था।

संदीप ने वीडियो शेयर कर बताया ब्लाउज की खासियत

संदीप खोसला ने सोशल मीडिया पर ब्लाउज डिजाइनिंग से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में संदीप बता रहे हैं कि उन्होंने इसे ईशा के  नए-पुरानी ज्वेलरी और गुजरात-राजस्थान से लाए जेवरक से बनाया है। इसके लिए ईशा ने अपने पर्सनल ज्वेलरी कलेक्शन से कई गोल्ड, डायमंड, रूबी और एमराल्ड ज्वेलरी भी भेजी थी। इसे बड़े ध्यान से मिक्स एंड मैच कर के डिजाइनर पीस तैयार किया गया। ईशा भी इस ब्लाउज के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।

---विज्ञापन---

स्टाइलिस्ट अनाइता ने दिया आइडिया

ईशा अंबानी को इस ब्लाउज को डिजाइन करने का आइडिया उनकी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने दिया था। उन्होंने उन्हें इले संदीप खोसला से बनवाने का सजेशन दिया था। ईशा ने इस ब्लाउज को डिजाइनर लहंगे के साथ पेयर किया था।

लोग कह रहे ऐसा ब्लाउज रानी-महारानी ने भी नहीं पहना होगा

ईशा अंबानी के इस ब्लाउज को देखकर लोग हैरान रह गए। दीपिका पादुकोण ने कमेंट करते हुए उफ्फ लिखा। वहीं एक यूजर ने लिखा कि ऐसा ब्लाउज तो रानी-महारानी ने भी नहीं बनवाया होगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक ब्लाउज में इतना सारा गोल्ड देखूंगा। एक और यूजर ने लिखा कि इस ब्लाउज को किसी दिमन जरूर म्यूजियम में रखा जाएगा।

HISTORY

Edited By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Mar 06, 2024 08:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें