---विज्ञापन---

क्या झूठी है Elvish Yadav के कबूलनामे की खबर? पिता ने किया नया खुलासा, इस शख्स पर लगाए गंभीर आरोप

Elvish Yadav Controversy: एल्विश यादव को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर अब उनके माता-पिता का चौंका देने वाला बयान आया है। एल्विश यादव के पेरेंट्स ने इस मामले पर पूरी दुनिया के सामने चुप्पी तोड़ते हुए अपने बेटे को सपोर्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने PFA और मेनका गांधी पर आरोप भी लगाए हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 19, 2024 13:34
Share :
Elvish Yadav Controversy
एल्विश यादव के माता- पिता का शॉकिंग बयान

Elvish Yadav Controversy: एल्विश यादव (Elvish Yadav) का नाम इस वक्त आपको सबसे ज्यादा सुनने और पढ़ने को मिल रहा होगा। जब से नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार किया है तभी से वो चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो भी वायरल हो रहे हैं और यूट्यूबर लगातार ट्रोल हो रहे हैं। इतना ही नहीं हाल ही में ऐसी खबरें भी सामने आईं कि एल्विश यादव ने कबूल कर लिया है कि रेव पार्टी में उन्होंने सांपों का जहर मंगवाया था। इस कबूलनामे पर अब एल्विश यादव के माता-पिता ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई शॉकिंग खुलासे किए हैं।

एल्विश यादव के माता-पिता ने तोड़ी चुप्पी

एक लेटेस्ट इंटरव्यू में राम अवतार यादव (पिता) और सुषमा यादव (मां) ने इस बात से साफ इंकार किया है कि उनका बेटा गुनहगार है। इतना ही नहीं एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने तो ये भी कहा है कि एल्विश ने अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं कबूला है कि उसका इस मामले से कुछ लेना- देना है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बेटे से जेल में मुलाकात की है। 15-20 मिनट हुई इस मुलाकात में एल्विश ने अपने पिता को कहा है कि ये सब झूठ मैं क्यों बोलूंगा। ऐसे में एल्विश यादव के पिता इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें निराधार बता रहे हैं।

---विज्ञापन---

मेनका गांधी पर लगाए आरोप

इसके अलावा एल्विश यादव का सांपों के साथ जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे उनके पेरेंट्स ने शूट का हिस्सा बताया है। ये दोनों मानने को ही तैयार नहीं हैं कि उनका बेटा गलत भी हो सकता है। ऐसे में उन्होंने एक शख्स पर संगीन आरोप लगाए हैं। राम अवतार यादव ने अपने इंटरव्यू में मेनका गांधी (Maneka Gandhi) पर संगीन इल्जाम लगाए हैं। उनका कहना है कि एल्विश के खिलाफ साजिश रची जा रही है। मेनका गांधी को लेकर राम अवतार यादव ने कहा, ‘PFA वाले, उनके हेड हैं मेनका गांधी जी। हमारे लिए तो वो आदरणीय ही हैं। अगर वो खुश हो गई हों गिरफ्तारी से तो अब रहम कर दें।’

यह भी पढ़ें: ये क्या बोल गए Badshah! बीच शो में उड़ा दी Yo Yo Honey Singh की धज्जियां

एल्विश यादव ने नहीं कबूली कोई बात!

अब एल्विश यादव के माता-पिता तो इस बात से साफ इंकार कर रहे हैं कि उनके बच्चे की कोई गलती है। यूट्यूबर के पिता ने कहा है कि एल्विश से कोई सवाल-जवाब हुए ही नहीं तो वो कुछ भी कबूल कैसे कर सकता है। एल्विश ने अपने पित्त को मुलाकात के दौरान बताया कि उसका सिर्फ मेडिकल हुआ और कोई सवाल अब तक उससे पूछे नहीं गए हैं। ऐसे में सच क्या है ये तो वक्त आने पर ही पता लग पाएगा। फिलहाल तो ये मामला काफी ज्यादा गरमाया हुआ नजर आ रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 19, 2024 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें