UGC NET Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट की फाइनल आंसर-की (UGC NET Final Answer Key) जारी करने के बाद अब किसी भी पल नेट परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपना स्कोर देख सकते हैं। परिणाम एनटीए के परिणाम पोर्टल ntaresults.nic.in पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
बता दें उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा।
गौरतलब है कि NTA ने 8, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर, 2022 को UGC NET 2022 परीक्षा के चरण 4 का आयोजन किया। यह आखिरी चरण था, इसकी आंसर की व आब्जेक्शन करने का मौका दोनो खत्म हो चुका है, अब मूल्यांकन प्रक्रिया चल रही है और कभी भी यूजीसी नेट रिजल्ट 2022 को जारी किया जा सकता है।
UGC NET results 2022: इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या रिजल्ट पोर्टल ntaresults.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर, स्कोरकार्ड देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पूछे गए लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- यहां सबमिट करें और अपने स्कोर देखें।
- भविष्य के उपयोग के लिए परिणाम पृष्ठ का एक प्रिंटआउट लें।
जानकारी के मुताबिक, 2021 में, यूजीसी नेट के लिए कुल 12,66,509 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 6,71,288 उपस्थित हुए और 43,730 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी। पिछले साल भी महामारी के कारण दो मर्ज किए गए साइकल के लिए एक साथ परीक्षा आयोजित हुई थी।