---विज्ञापन---

UGC NET December 2023: आवेदन प्रकिया होने वाली है समाप्त, जल्द ऐसे करें अप्लाई

UGC NET December 2023: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा की विस्तारित आवेदन विंडो आज, 31 अक्टूबर को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से आज रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 31, 2023 14:22
Share :
UGC NET December 2023

UGC NET December 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET ) दिसंबर 2023 परीक्षा की विस्तारित आवेदन विंडो आज, 31 अक्टूबर को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से आज रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तारीख के साथ-साथ परीक्षा शुल्क के लिए भी आज ही अंतिम तिथि है।

एनटीए ने कहा कि मूल रूप से आवेदन की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर थी जिसे उम्मीदवारों से प्राप्त अभ्यावेदन पर विचार करते हुए बढ़ा दिया गया था। यूजीसी नेट परीक्षा 6 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। वर्तमान में विषयवार परीक्षा तिथियों और शिफ्ट समय सीमा की घोषणा नहीं किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसकी घोषणा की जाएगी।

---विज्ञापन---

3 नवंबर तक आवेदन में कर सकते हैं सुधार

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 1 से 3 नवंबर (रात 11:59 बजे) तक खुली रहेगी। एनटीए द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की शहर सूचना पर्चियां नवंबर के आखिरी सप्ताह में और एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी करने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः Sarkari Job: 12वीं पास के लिए CISF में नौकरी का मौका, मिलेगी 80 हजार सैलरी

---विज्ञापन---

UGC NET December 2023: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक को ओपन करें और अपना विवरण सबमिट करें।
  • अब लॉगइन करें और फॉर्म भरें।
  • फिर पेमेंट करें, दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के लिए फॉर्म का हार्ड कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,150 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं,  सामान्य-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणियों के लिए, यूजीसी नेट आवेदन शुल्क ₹600 है और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और तीसरे लिंग के उम्मीदवारों के लिए यह ₹325 है।

आवेदन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए एनटीए द्वारा जारी किए गए फोन नंबर 011-40759000 /011 – 69227700 या ई-मेल ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 31, 2023 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें