---विज्ञापन---

TS Inter Results 2023: तेलंगाना बोर्ड ने जारी किया इंटर के परिणाम, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक, चेक करें पास प्रतिशत

Telangana TS Inter Results 2023: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) द्वारा पहले और दूसरे वर्ष की अंतिम परीक्षा के परिणाम आज, 9 मई को घोषित किए गए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट TSBIE पर tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in और examresults.ts.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल टीएस इंटर की परीक्षा में करीब 9 लाख छात्र […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 9, 2023 12:52
Share :
Telangana TS Inter Results 2023 Declared
Telangana TS Inter Results 2023 Declared

Telangana TS Inter Results 2023: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) द्वारा पहले और दूसरे वर्ष की अंतिम परीक्षा के परिणाम आज, 9 मई को घोषित किए गए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट TSBIE पर tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in और examresults.ts.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस साल टीएस इंटर की परीक्षा में करीब 9 लाख छात्र शामिल हुए थे। छात्र रोल नंबर/हॉल टिकट नंबर का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं। टीएस इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल तक और इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 मार्च से 4 अप्रैल तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

---विज्ञापन---

जानें पास प्रतिशत

इस वर्ष कुल मिलकर 63.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। टीएस इंटर द्वितीय वर्ष के परिणाम 2023 में 1,91.698 छात्रों ने ग्रेड ए हासिल किया। कुल 64,385 छात्रों ने ग्रेड बी जबकि 21,166 ने ग्रेड सी हासिल किया। टीएस इंटर द्वितीय वर्ष में, 4,65,478 में से 2,95,550 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जो द्वितीय वर्ष के इंटरमीडिएट के लिए उपस्थित हुए थे। इसमें सामान्य और व्यावसायिक छात्र शामिल हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

---विज्ञापन---

Telangana TS Inter Results 2023: ऐसे करें चेक

  • TSBIE की आधिकारिक साइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं।
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
  • प्रथम वर्ष या द्वितीय वर्ष के लिए पेज पर उपलब्ध टीएस इंटर परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर जारी होगा।
  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: May 09, 2023 12:52 PM
संबंधित खबरें