Teacher’s Day 2022: हमारे जीवन में एक शिक्षक की भूमिका बेहद ही खास होती है। वो हमारा मार्गदर्शन करता हैं, हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करता है। उसके बिना हमारा जीवन बिल्कुल अधूरा है। चाहें कोई कितना भी बड़ा हो जाएं उसे हर समय एक मार्गदर्शक की जरुरत पड़ती है जो एक कुशल शिक्षक पूरी कर देता है। देश के इन्हीं टीचर्स को सम्मान देने के लिए हर साल शिक्षक दिवस भी मनाया जाता है।
इस दिन छात्र अपने शिक्षकों के लिए कविताएं लिखते हैं, उन्हें गिफ्ट्स भी देते हैं और उनका सम्मान करते हैं। देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के मुताबिक ‘शिक्षक वह नहीं जो छात्रों के दिमाग में जबरन बातें ठूंसे। शिक्षक को तो छात्र को हर परिस्थिति के लिए तैयार करना चाहिए ताकि वह जीवन में आगे बढ़ सकें।’ इसके अलावा भी एक अच्छे शिक्षक में निम्नलिखित खूबियां होनी जरुरी है।
1 नॉलेज- एक शिक्षक होने के नाते अपने विषय से जुड़ी सभी जानकारियां आपको पता होनी चाहिए। इसके अलावा करंट विषयों का ज्ञान होना भी उतना ही जरूरी है, ताकि आप विद्यार्थियों के हर सवाल का जवाब दे सकें।
2 प्रेजेंटेशन– शिक्षक होने के लिए ज्ञान होना जितना जरूरी है, उससे भी ज्यादा जरूरी है उसे विद्यार्थियों तक पहुंचाने का तरीका। हर विद्यार्थी का मानसिक स्तर अलग होता है, ऐसे में प्रेजेंटेशन ऐसा होना चाहिए जो हर किसी की समझ में आसानी से जा जाए।
3 फ्रेंडली नेचर- शिक्षक और विद्यार्थी के बीच अनुशासन जरूरी है, लेकिन समय के साथ साथ अब दोस्ताना व्यवहार की दरकार है। इससे आपको स्टेडेंट्स को समझने और समझाने दोनों में आसानी होगी। इससे अंतर्मुखी विद्यार्थी भी खुल सकेगा और डर दूर होगा।
4 अनुभव और उदाहरण– सिर्फ विषय से जुड़ी जानकारियां ही नहीं बल्कि अपने अनुभव भी विद्यार्थियों से बांटे। इससे आप उनके साथ बेहतर तालमेल बैठा पाएंगे। उदाहरण देकर समझाएंगे, तो बच्चों को लंबे समय तक याद रहेगा।
5 जीवन की समझ– एक बेहतर शिक्षक वही होता है जो अपने विद्यार्थी को जीवन में अच्छे बुरे की पहचान, उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी बातें, व्यवहार और मानवता की सीख दे। क्योंकि ये उनके जीवन की बुनियादी जरूरते हैं। इसलिए अगर बच्चा पढ़ाई में अच्छा नहीं कर पा रहा है, तो उसे समझाएं कि वह जीवन में जो बेहतरीन कर सकता है करे, जीवन सिर्फ पढ़ाई तक ही सीमित नहीं है, उससे आगे भी बहुत कुछ है।
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By