CSIR UGC NET Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही दिसंबर 2022 और जून 2023 संयुक्त केंद्रीय वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (Joint CSIR-UGC NET 2023) के परिणाम घोषित करेगी।
प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर-की कल, 17 जुलाई को जारी की गई और अगले, स्कोरकार्ड जारी किए जाएंगे। एक बार घोषित होने के बाद, उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम परीक्षा वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए, उन्हें लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
प्रवेश परीक्षा 6, 7 और 8 जून 2023 को देश भर के 178 शहरों में स्थित 426 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एनटीए द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार परीक्षा 2,74,027 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी। प्रोविशनल आंसर-की 14 जून को जारी की गई थी और आंसर-की चुनौती विंडो 16 जून तक उपलब्ध थी।
CSIR UGC NET Result 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
- यहां सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2022 जून 2023 स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज खुल कर आएगा।
- लॉगिन डिटेल भरकर सब्मिट करें।
- सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।
Edited By