CSIR UGC NET 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2022 के लिए फाइनल आंसर-की जारी की है। सीएसआईआर-यूजीसी संयुक्त नेट 2022 की प्रारंभिक आंसर-की पर आपत्तियां उठाने के लिए विंडो आज 3 अक्टूबर 2022 बंद कर देगी। जिन लोगों को प्रारंभिक आंसर-की के बारे में शिकायत है, वे इसे csirnet.nta.nic.in पर 11:50 बजे तक जमा कर सकते हैं।
उम्मीदवार, जो किसी भी आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क के रूप में चुनौती दी गई प्रति प्रश्न ₹200/- के शुल्क का भुगतान करके इसे चुनौती दे सकते हैं।
CSIR UGC NET 2022: ऐसे करें आपत्ति दर्ज
- एनटीए सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट – csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज के नीचे ‘डिस्प्ले क्वेश्चन पेपर एंड आंसर की चैलेंज’ टैब पर क्लिक करें।
- अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड या आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें
- विंडो ‘व्यू क्वेश्चन पेपर’ और ‘क्लिक टू चैलेंज आंसर की’ पर दो टैब दिखाई देंगे।
- अब, स्क्रीन पर ‘क्लिक टू चैलेंज आंसर की’ टैब पर क्लिक करें।
- अपने उत्तर को चेक और यदि आपके कोई प्रश्न हैं तो कृपया विंडो के शीर्ष पर ‘रजिस्टर टैब’ पर क्लिक करें।
सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2022 देश भर के 166 शहरों में स्थित 338 परीक्षा केंद्रों में 16 से 18 सितंबर, 2022 तक 2,21,746 उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया गया था।
अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By