---विज्ञापन---

CBSE Board Exams 2023: कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं इस दिन से हो सकती हैं शुरू, बनाई गई ये विशेष व्‍यवस्‍था

CBSE Board Exam Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जल्द ही कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी करने की उम्मीद है। डेट शीट जारी होने के बाद, छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और देख भी सकते हैं। हालांकि सीबीएसई की […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Dec 3, 2022 18:34
Share :
CBSE Board Exam 2023 Date sheet
CBSE Board Exam 2023 Date sheet

CBSE Board Exam Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जल्द ही कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी करने की उम्मीद है। डेट शीट जारी होने के बाद, छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और देख भी सकते हैं। हालांकि सीबीएसई की ओर से अभी डेटशीट जारी नहीं की गई है। संभावना है कि मुख्य विषयों की परीक्षाएं मार्च महीने के पहले सप्ताह से शुरू होंगी जो अप्रैल महीने तक चलेंगी।

बता दें परीक्षा केवल एक सत्र में आयोजित की जाएगी। प्रेक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी, 2023 से शुरू हो रही हैं। वहीं आपको बता दें कि सीबीएसई ने एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए 12वीं का सिलेबस कम नहीं किया है। बोर्ड की परीक्षाएं 100 प्रतिशत सिलेबस के आधार पर आयोजित कराई जाएंगी।

---विज्ञापन---

PPC 2023: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों से भाग लेने का आग्रह किया, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

परीक्षा की तारीख और समय

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की डेट शीट जल्द ही उपलब्ध कराएगा। बोर्ड ने सीबीएसई समय सारिणी 2023 के बारे में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में में 2023 के लिए परीक्षा कार्यक्रम का खुलासा करेगा।

---विज्ञापन---

CBSE Board Exams 2023: डेट शीट कैसे डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले आधिकारिक साइट – cbse.gov.in पर जाएं।
  2. इसके बाद होमपेज पर, “CBSE 10th Board Exam Date Sheet 2023” or ”CBSE 12th Board Exam Date Sheet 2023” लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां परीक्षा तिथि, समय और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से देखें।
  4. इसे डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें

गौरतलब है की लगभग 34 लाख से अधिक छात्रों ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से लगभग 18 लाख कक्षा 10 में और 16 लाख कक्षा 12 के लिए पंजीकृत हुए हैं। बोर्ड ने व्यावहारिक प्रेक्टिकल परीक्षाओं के लिए संशोधित दिशानिर्देश और समय सारिणी पहले ही साझा कर दी है।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 25, 2022 04:00 PM
संबंधित खबरें