---विज्ञापन---

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा एयरपोर्ट के पास प्लॉट लेना कितना फायदेमंद? भविष्य में बढ़ जाएगी कीमत

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा में इस समय जेवर एयरपोर्ट को पूरा करने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। इस एयरपोर्ट के पास ही यीडा ने प्लॉट की स्कीम निकाली है। अब सवाल ये उठता है कि इन स्कीम में पैसा निवेश करना कितना सही है?

Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 9, 2024 08:01
Share :
YEIDA Plot Scheme 2024

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संचालन अगले साल से शुरू हो जाएगा। इस एयरपोर्ट को लेकर बहुत सी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। जिसमें देश-दुनिया की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही ऑर्थिक विकास के कई रास्ते खुल जाएंगे। इस एयरपोर्ट के पास यमुना प्राधिकरण ने एक रेजिडेंशियल प्लॉट की स्कीम निकाली है। जिसमें बहुत से लोगों ने अप्लाई किया है। इस योजना में जो लोग प्लॉट खरीद रहे हैं क्या उनके लिए एक सुनहरा अवसर है? जानिए भविष्य में इन प्लॉट से उनको क्या फायदे हो सकते हैं?

प्लॉट खरीदने के क्या होंगे फायदे?

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका दे रहा है। इस स्कीम में एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीद सकते हैं। यीडा की 451 प्लॉट वाली स्कीम में लोगों ने रुचि दिखाई क्योंकि इसकी लोकेशन शानदार है। एयरपोर्ट के नजदीक होने की वजह से इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को एयरपोर्ट से आसानी से जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा YEIDA के प्लॉट और फ्लैट के नजदीक एयरपोर्ट बनने से कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी। YEIDA के प्लॉट गाजियाबाद और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच की सड़कों से जुड़े हैं। इसके अलावा खबर ये भी है कि ग्रेटर नोएडा के परी चौक से यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 18 तक एक्वा लाइन मेट्रो लाईन लाई जा जाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा के 451 प्लॉट के लिए कितना कॉम्पटीशन? जानिए ड्रॉ में किसमें मिल सकता है ज्यादा चांस

कुछ ही सालों में बढ़ जाएगी प्लॉट की कीमत

YEIDA ने जो एयरपोर्ट के पास प्लॉट निकाले हैं वह औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए हैं। अगर इस स्कीम में पैसा लगाया जाता है तो इसके कई फायदे हो सकते हैं। सबसे बड़ा फायदा ये कि इन प्लॉट की कीमत वक्त के साथ बढ़ेगी। इसके अलावा जिस जगह पर ये प्लॉट हैं वह लोकेशन ऐसी है कि जिसमें कनेक्टिविटी की कोई परेशानी सामने नहीं आएगी। इनके आसपास में अच्छी सड़क, इवेंट के लिए एक्सपो मार्ट, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, नॉलेज पार्क सेक्टर में कॉलेज होगा। जिसके देखते हुए कहा जा सकता है कि इसमें निवेश करना आने वाले समय के लिए अच्छा विकल्प कहा जा सकता है।

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि अप्रैल 2025 से इस एयरपोर्ट से बिजनेस फ्लाइट्स शुरू होंगी। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि पहले दिन में कुल 30 फ्लाइट होंगी, जिसमें 25 घरेलू, तीन इंटरनेशनल और दो कार्गो फ्लाइट रहेंगी।

ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: 10 दिनों में प्लॉट अपने नाम करने का खास मौका! आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें आवेदन

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Dec 09, 2024 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें