---विज्ञापन---

भारत को 1 बिलियन डॉलर की मदद करने को तैयार वर्ल्ड बैंक! जानिए- क्या है देश की जरूरत?

World Bank Support to India: विश्व बैंक और भारत ने शुक्रवार को देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को सपोर्ट करने और बढ़ावा देने के लिए $500 मिलियन के दो-दो पूरक ऋण (complementary loans) पर हस्ताक्षर किए। मल्टीलेटरल एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘1 बिलियन डॉलर के इस संयुक्त वित्त पोषण के माध्यम से, विश्व […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 4, 2023 11:36
Share :

World Bank Support to India: विश्व बैंक और भारत ने शुक्रवार को देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को सपोर्ट करने और बढ़ावा देने के लिए $500 मिलियन के दो-दो पूरक ऋण (complementary loans) पर हस्ताक्षर किए। मल्टीलेटरल एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘1 बिलियन डॉलर के इस संयुक्त वित्त पोषण के माध्यम से, विश्व बैंक भारत के प्रमुख प्रधान मंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) का समर्थन करेगा, ताकि देश भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जा सके।’

और पढ़िए – Petrol Diesel Price, 4 March 2023 : कच्चे तेल के दाम में उथल-पुथल, जानें पेट्रोल-डीजल का आज का भाव

---विज्ञापन---

सात राज्यों को मिलेगा एक लोन का फायदा

इस समझौते पर आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव रजत कुमार मिश्रा और अगस्टे तानो कौमे, (भारत, विश्व बैंक) ने हस्ताक्षर किए। राष्ट्रीय स्तर के हस्तक्षेपों के अलावा, ऋणों में से एक सात राज्यों – आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा वितरण को प्राथमिकता देगा।

और पढ़िए – भारत को 1 बिलियन डॉलर की मदद करने को तैयार वर्ल्ड बैंक! जानिए- क्या है देश की जरूरत?

---विज्ञापन---

विश्व बैंक के बयान के अनुसार, $ 500 मिलियन की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली महामारी तैयारी कार्यक्रम (PHSPP) का पता लगाने के लिए तैयार होने के लिए भारत की निगरानी प्रणाली तैयार करने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करेगी और संभावित अंतरराष्ट्रीय चिंता की महामारी की रिपोर्ट की जाए, तेजी से प्रतिक्रिया सुनिश्चित हों और रोगजनकों के उद्भव को रोका जा सके इसका प्रबंध करना है।

विश्व बैंक के अनुसार, समय के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। इसके अनुमानों के मुताबिक, भारत की जीवन प्रत्याशा (India life expectancy)- बढ़ी है। 2020 में यह 69.8 पर थी, जो 1990 में 58 से ऊपर थी। यह देश के आय स्तर के औसत से अधिक है।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 03, 2023 06:29 PM
संबंधित खबरें