---विज्ञापन---

बिजनेस

भारतीय नोट में क्‍यों लगी होती है महात्मा गांधी की फोटो? आजादी से पहले क‍िसकी थी तस्‍वीर?

वैसे आपके मन में भी ये सवाल आता तो होगा क‍ि आख‍िर महात्‍मा गांधी की तस्‍वीर ही भारतीय रुपये पर क्‍यों लगी होती है? जबक‍ि हमारे देश में सरदार पटेल और जवाहर लाल नेहरू जैसे कई द‍िग्‍गज रहे हैं. आइये इसकी वजह जानते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 15, 2025 17:17

हर भारतीय रुपये पर आपने गांधी जी की फोटो तो जरूर देखी होगी. लेक‍िन क्‍या आपने कभी सोचा है क‍ि भारतीय मुद्रा पर राष्‍ट्र प‍िता महात्‍मा गांधी की ही फोटो क्‍यों रहती है? जबक‍ि देश में कई और भी महान लोग हुए, जैसे क‍ि भगत स‍िंह, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, सरोजनी नायडू, जवाहर लाल नेहरू आद‍ि.

तो सवाल यही है क‍ि क‍िसी भी अन्‍य स्‍वतंत्रता सेनानी, कव‍ि या नेता को भारतीय रुपये पर जगह क्‍यों नहीं म‍िली? इसका जवाब भारतीय र‍िजर्व बैंक (आरबीआई) ने खुद द‍िया है.

---विज्ञापन---

प‍िता गुजर गए? उनके बैंक खाते में नोम‍िनी का नाम नहीं; अकाउंट में रखे पैसों पर बच्‍चे कैसे करें क्‍लेम

RBI ने बताई वजह?
RBI के अनुसार, भारतीय रुपये पर क‍िसी महान पुरुष या मह‍िला की फोटो देने से पहले कई नामों पर चर्चा हुई थी. इसमें इनमें रवींद्रनाथ टैगोर और मदर टेरेसा आद‍ि जैसी महान हस्तियां थीं. लेक‍िन काफी व‍िचार करने के बाद महात्मा गांधी के नाम पर ही सहमति बनी. इसके बाद ही गांधी जी की फोटो भारतीय नोटों पर लगाने का फैसला हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक के कार्य और भूमिका पर बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री में ये जानकारी सामने आई है.

---विज्ञापन---

इस डॉक्‍यूमेंट्री में ये भी बताया गया है क‍ि मुद्रा पर क‍िसी मशहूर हस्‍ती की फोटो क्‍यों लगाई जाती है? दरअसल, इससे नोट पहचानने में आसानी रहती है.

PM Kisan: आ गई खुशखबरी, इस तारीख को जारी होगी 21वीं क‍िस्‍त

आजादी से पहले नोट पर क‍िसकी थी तस्‍वीर?
आजादी से पहले भारतीय नोट पर ब्रिटिश शासकअलग-अलग तस्वीरें छापते थे, जैसे क‍ि औपनिवेशिक प्रतीक और जानवर जैसे बाघ और हिरण. कुछ नोटों पर सजावटी हाथी और ब्रिटिश राजा की तस्वीरें भी होती थीं. साल 1947 के बाद, भारतीय मुद्रा का रूप धीरे-धीरे बदलने लगा.

अशोक स्तंभ के शेर का प्रतीक और प्रसिद्ध भारतीय स्थानों की तस्वीरें इस्तेमाल की गईं. बाद में, जैसे-जैसे भारत ने प्रगति की, नोटों पर विज्ञान और खेती जैसी उपलब्धियों को दिखाया जाने लगा, जैसे क‍ि आर्यभट्ट उपग्रह और किसानों की तस्वीरें.

पहली बार गांधी जी की फोटो कब लगाई गई ?
गांधी की फोटो पहली बार साल 1969 में रुपये पर लगाई गई थी. RBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, महात्मा गांधी की तस्वीर पहली बार साल 1969 में 100 रुपये के स्मारक नोट पर दिखाई दी थी. ये नोट उनकी जन्म शताब्दी पर जारी किया गया था और इसमें सेवाग्राम आश्रम की भी तस्वीर थी.

सन 1987 से उनकी तस्वीर नियमित रूप से आने लगी. उस साल 500 के नोटों पर गांधी की फोटो छापी गई थी. साल 1996 में, RBI ने महात्मा गांधी सीरीज पेश की, जिसमें बेहतर सुरक्षा फीचर्स थे, जो एडवांस प्रिंटिंग तकनीक के कारण संभव हो पाए.

First published on: Nov 15, 2025 05:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.