Who is Nishant Kumar? : नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार सीएम के तौर शपथ ले ली है. इसके साथ ही नीतीश कुमार के परिवार (Nitish Kumar Family) से लेकर उनके नेटवर्थ (Nitish kumar Net Worth) तक के बारे में लोग जानना चाहते हैं. इसी बीच एक नाम जिसके बारे में सबसे ज्यादा लोग जानना चाहते हैं, वह हैं निशांत कुमार (Nishant Kumar). तो आइये आपको बताते हैं कि निशांत कुमार कौन हैं और नीतीश कुमार से उनका क्या नाता है?
नीतीश नहीं, इस शख्स के पास है सबसे लंबे समय तक CM रहने का ताज! जानें
कौन है निशांत कुमार? (Who is Nishant Kumar)
निशांत कुमार नीतीश कुमार और उनकी पत्नी मंजू सिन्हा की इकलौती संतान हैं. उनका जन्म साल 1975 में हुआ था. साल 2007 में मंजू सिन्हा की मृत्यु हो गई.
कहां से की पढ़ाई (Nishant Kumar Education)
निशांत कुमार ने पटना के सेंट कैरेंस स्कूल में पढ़ाई की और उसके बाद वो मसूरी के मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल चले गए. इसके बाद उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT), मेसरा से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की.
किससे की शादी (Nishant Kumar Wife)
निशांत कुमार ने शादी नहीं की है. वह अभी तक अनमैरिड हैं.
Nitish Kumar Net Worth: कितनी है बिहार के CM नीतीश की संपत्ति, प्रॉपर्टी और इनकम; जानें
क्या करते हैं (Nishant Kumar Proffession)
एक सीएम के बेटे होने के नाते निशांत राजनीति में अपना करियर बना सकते थे. लेकिन उन्होंने अलग रास्ते पर चलने का फैसला किया. वो पेशे से इंजीनियर हैं.
कितना है नेटवर्थ (Nishant Kumar Net Worth)
निशांत की नेटवर्थ उनके पिता से ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो करीब 3.6 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
क्या पॉलिक्स में आएगे (Nishant Kumar will come in Politics or not)
निशांत कुमार का कहना है कि उन्हें पॉलिटिक्स में आने की कोई इच्छा नहीं है. साल 2017 में उन्होंने कहा था कि मुझे पॉलिटिक्स में न तो कोई दिलचस्पी है और न ही इस फील्ड के बारे में कोई जानकारी है. हालांकि निशांत सरकार के जरूरी फैसलों और राजनीतिक डेवलपमेंट में करीब से शामिल रहे हैं, साथ ही उन्होंने राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण जैसे सोशलिस्ट आइकॉन के कामों की भी स्टडी की है.










