---विज्ञापन---

बिजनेस

IIT से पढ़े आनंद वरदराजन बने स्टारबक्स के CTO, ब्रूड कॉफी और एग बाइट्स से करते हैं द‍िन की शुरुआत

इंड‍ियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी से ग्रेजुएशन करने वाले आनंद वरदराजन को स्‍टारबक्‍स ने अपना नया सीटीओ न‍ियुक्‍त क‍िया है. आनंद को मैराथन में दौड़ना और स्‍टारबक्‍स की कॉफी बहुत पसंद है.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 20, 2025 10:31
स्टारबक्स ने IITian आनंद वरदराजन को अपना नया चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफ‍िसर (CTO) नियुक्‍त क‍िया

Anand Varadarajan appointed as Starbucks CTO: स्टारबक्स ने IITian आनंद वरदराजन को अपना नया चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफ‍िसर (CTO) नियुक्‍त क‍िया है. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. आनंद 19 जनवरी से अपनी ज‍िम्‍मेदारी संभालेंगे. वरदराजन, डेब हॉल लेफेवरे की जगह लेंगे, जिन्होंने सितंबर में पद छोड़ दिया था. इसके बाद स्टारबक्स ने निंग्यू चेन को अंतरिम CTO बनाया था. अब आनंद वरदराजन को यह पद सौंपा गया है. इस बारे में स्टारबक्स के CEO ने ऑनलाइन मैसेज शेयर करते हुए कहा क‍ि मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि आनंद वरदराजन 19 जनवरी से एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और CTO के तौर पर हमारे साथ जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: सैलरी से लेकर पेंशन तक कितनी होगी बढ़ोतरी, जानें लेटेस्‍ट अपडेट्स

---विज्ञापन---

कौन हैं आनंद वरदराजन?

आनंद ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अंडरग्रेजुएट डिग्री हासिल की है. इसके बाद वो वाशिंगटन यूनिवर्सिटी चले गए, जहां से उन्‍होंने कंप्यूटर साइंस में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली और पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में मास्टर्स क‍िया.

स्‍टारबक्‍स ज्‍वाइन करने से पहले वरदराजन अमेजन से थे, जहां उन्होंने 19 साल काम क‍िया है. अमेजन में वरदराजन, कंपनी के दुनिया भर के ग्रोसरी बिजनेस के लिए टेक्नोलॉजी और सप्लाई चेन ऑपरेशंस को हेड कर रहे थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ATM से न‍िकाल पाएंगे अब PF का पैसा, जानें कब से शुरू होगी सुव‍िधा

इसके अलावा वरदराजन के पास ओरेकल के साथ काम करने का भी एक्‍सपीर‍िएंस है. ओरेकल में वो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की भूमिका में थे. इसके अलावा उन्‍होंने कई स्टार्टअप्स के लिए भी काम किया है. वरदराजन Viquity Inc. (1999–2001) में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, जहां उन्होंने B2B सप्लाई चेन मैसेजिंग के लिए गारंटीड डिलीवरी प्रोटोकॉल डिजाइन किए. इसमें RosettaNet के लिए पूरे प्रोटोकॉल स्टैक शामिल थे.

आनंद को पसंद है स्‍टारबक्‍स की कॉफी और एग बाइट्स
CEO ने अपने संदेश में कहा है क‍ि आनंद एग्जीक्यूटिव लीडरशिप टीम का हिस्सा होंगे. वे स्टारबक्स टेक्नोलॉजी ऑर्गनाइजेशन को लीड करेंगे और सीधे मुझे रिपोर्ट करेंगे. उन्होंने यह भी कहा क‍ि काम के अलावा, आनंद वरदराजन एक उत्साही रनर हैं और सभी सात वर्ल्ड मैराथन मेजर्स को पूरा करना चाहते हैं. वह कॉफी के भी शौकीन हैं.अक्‍सर अपने दिन की शुरुआत एक टॉल लट्टे या ब्रूड कॉफी से करते हैं, जिसके बाद लंच में स्टारबक्स एग बाइट्स ऑर्डर करते हैं.

First published on: Dec 20, 2025 10:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.