---विज्ञापन---

बिजनेस

भारत में व्हाइट-कॉलर जॉब मार्केट में अगस्त 2025 में 3% की वृद्धि, गैर-आईटी क्षेत्रों का अहम योगदान

अगस्त 2025 में भारत के व्हाइट-कॉलर जॉब मार्केट में 3% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई। नौकरी डॉट कॉम के जॉबस्पीक इंडेक्स के अनुसार, यह बढ़त मुख्यतः बीमा, हॉस्पिटैलिटी और स्टार्टअप जैसे गैर-आईटी क्षेत्रों के कारण हुई। बीमा क्षेत्र में 24%, हॉस्पिटैलिटी में 22% और स्टार्टअप्स में 30% से अधिक की वृद्धि देखी गई

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Sep 3, 2025 11:51
White collar job in india
फोटो सोर्स- freepik

भारत का व्हाइट-कॉलर जॉब मार्केट अगस्त 2025 में धीरे-धीरे मजबूती की ओर बढ़ रहा है। नौकरी डॉट कॉम के जॉबस्पीक इंडेक्स के अनुसार, इस माह इंडेक्स 2,664 पर पहुँच गया, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 3% की सालाना वृद्धि दिखाई दे रही है। इस बढ़त में सबसे बड़ी भूमिका गैर-आईटी क्षेत्रों की रही, जिन्होंने व्यापक स्तर पर नई नियुक्तियों को गति दी है।

सबसे तेज उछाल बीमा क्षेत्र ने दर्ज किया, जिसमें 24% की वृद्धि देखी गई। कोलकाता (+36%) और दिल्ली-एनसीआर (+30%) में नियुक्तियों में वृद्धि हुई। मध्यम स्तर के पेशेवरों (4-7 वर्ष का अनुभव) की मांग सबसे अधिक (+34%) रही जबकि फ्रेशर्स (+25%) और 8-12 वर्षों के अनुभवी प्रोफेशनल्स (+16%) के लिए भी बेहतर अवसर उपलब्ध हुए। इसी तरह, हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल इंडस्ट्री ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जहां 22% की वार्षिक वृद्धि देखी गई।

---विज्ञापन---

आईटी सेक्टर में गिरावट लेकिन आईटी स्टार्टअप्स और यूनिकॉर्न्स में मजबूती

आईटी क्षेत्र में कुल मिलाकर 6% की गिरावट आई लेकिन आईटी स्टार्टअप्स और यूनिकॉर्न्स में मजबूत वृद्धि दिखाई दी है। इस मामले में हैदराबाद सबसे आगे रहा है, जहां स्टार्टअप्स की भर्तियों में 30% और यूनिकॉर्न्स में 45% की सालाना बढ़त दर्ज की गई। यह दर्शाता है कि हैदराबाद अब नई तकनीक और स्टार्टअप भर्ती का नया केंद्र बन रहा है।

यह भी पढ़ें : Mark Mobius Prediction: भारत का विकास दर चीन से कम नहीं, मजबूत हो रही अर्थव्यवस्था

---विज्ञापन---

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (AI-ML) क्षेत्रों में 54% की तेज वृद्धि देखी गई, खासकर कोलकाता (+101%), हैदराबाद (+80%), दिल्ली-एनसीआर (+72%) और चेन्नई (+67%) जैसे शहरों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई। यह दर्शाता है कि तकनीकी जानकारों की मांग तेजी से बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें : GST Council Meeting: क्यों खास है ये बैठक, क्या है एजेंड़ा और क्या होगा सस्ता?

वहीं नौकरी डॉट कॉम के मुख्य व्यवसाय अधिकारी पवन गोयल का कहना है कि अगस्त के आंकड़े यह संकेत देते हैं कि गैर-आईटी उद्योग भारत के नौकरी बाजार को नई दिशा दे रहे हैं और हैदराबाद स्टार्टअप्स के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य बनता जा रहा है।

First published on: Sep 03, 2025 11:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.