Titter: ट्विटर (twitter) लोगो को डोग से बदलने के बाद, अरबपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नाम के साथ भी अपने एक नए कदम से सभी को हैरान कर दिया। टिटर (titter) नाम बहुत वायरल हो रहा है, क्योंकि ट्विटर के मुख्यालय भवन का नाम अब यह हो गया है। वहीं, इसपर स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ ने खुद प्रतिक्रिया दी है।
एक आधिकारिक ट्विटर पोस्ट में, एलन मस्क ने ‘ट्विटर’ के ‘w’ को कवर करने की कार्रवाई को ‘बैकग्राउंड कलर’ कहकर उसका बचाव किया है। हालांकि, बहुत से सवाल लेकर यूजर सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए – कोल्डड्रिंक के बाद आइसक्रीम कारोबार में तहलका मचाएंगे मुकेश अंबानी! जानिए क्या होगा नाम?
मस्क ने ट्वीट किया, ‘SF मुख्यालय में हमारे मकान मालिक का कहना है कि हमें कानूनी रूप से ट्विटर के रूप में ही रहना होगा और ‘W’ को हटा नहीं सकते हैं, इसलिए हमने इसपर रंग कर दिया। समस्या हल हो गई!’
क्या है मामला?
हाल ही में, Twitterati ने देखा कि उसके मुख्यालय की इमारत के बाहर ‘Twitter’ साइन में ‘w’ गायब है। जैसे ही यह वायरल हुआ, लोगों को आश्चर्य होने लगा कि क्या एलन मस्क ने अब ट्विटर का नाम बदल दिया है। क्या टिटर कर दिया गया है? इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई मीम्स और प्रतिक्रियाओं की भी बाढ़ आ गई।
अब, सभी अटकलों को विराम देते हुए, एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘w’ को पृष्ठभूमि के समान रंग दिया गया है। हालांकि, ट्विटर मुख्यालय अब टिटर हैं या नहीं, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें