---विज्ञापन---

बिजनेस

भारतीय शेयर बाजार पर ट्रंप टैरिफ का असर, Sensex 600 अंक और Nifty 0.7 प्रतिशत गिरा

भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली। BSE Sensex और NSE Nifty फिसलकर लाल निशान पर खुला। यह गिरावट भारतीय आयात पर अमेरिका द्वारा लगाए गए अतिरिक्त 25% रेसिप्रोकल टैरिफ के एक दिन बाद देखने को मिली।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Aug 28, 2025 10:21
stock market
Credit: News 24 Graphics

Stock Market Today: भारतीय स्टॉक मार्केट ने आज ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत कमजोर नोट पर की। प्रमुख इंडेक्स BSE Sensex और NSE Nifty दोनों ही लाल निशान में खुले। यह गिरावट उस फैसले के ठीक एक दिन बाद देखने को मिली, जब भारतीय आयात पर अमेरिका ने 25% अतिरिक्त रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया।

ओपनिंग कंडिशन

बीएसई सेंसेक्स भी 80,754.66 अंक पर खुला, यानी इसमें 31.88 अंक या 0.04% की गिरावट रही।
निफ्टी 50 ने कारोबार की शुरुआत 24,695.80 अंक पर की, जो पिछले सत्र से 16.25 अंक या 0.07% नीचे था।

---विज्ञापन---

बाजार विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का मानना है कि टैरिफ लागू होने का सीधा असर निवेशकों के विश्वास पर पड़ा है। हालांकि, सरकार की आने वाली नीतियां और सुधार बाजार को निकट भविष्य में सहारा दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Gold Rate Today: आज फिर बदली सोने की कीमत, चांदी में कोई बदलाव नहीं, प्लेटिनम ने दी खुशखबरी

---विज्ञापन---

बैंकिंग और मार्केट विशेषज्ञ अजय बग्गा ने ANI से कहा कि आज मासिक एक्सपायरी और टैरिफ लागू होने का दिन है, इसलिए निगेटिव सेंटिमेंट बना रहेगा। पिछले 12 महीनों की कमजोर परफॉर्मेंस के बाद, भारतीय बाजार आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हो रहे हैं। यह सुधार शायद किसी और बड़ी गिरावट के बाद दिखे या 4 सितंबर को होने वाली GST काउंसिल मीटिंग के नतीजों के साथ शुरू हो सकता है।

सेक्टर्स पर असर

कुल 16 प्रमुख सेक्टर्स में से 14 सेक्टर्स में नुकसान दर्ज किया गया। वहीं, व्यापक बाजार में भी दबाव दिखा, जहां स्मॉल-कैप 0.2% और मिड-कैप 0.1% नीचे रहे।

First published on: Aug 28, 2025 10:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.