Stock Market Opening: कमजोर ग्लोबल संकेतों और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच भारतीय शेयर के प्रमुख इंडेक्स आज थोड़ी तेजी का रुख है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में मामूली बढ़त देखी जा रही है। सोमवार की गिरावट के बाद आज मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे पर खुले हैं।
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार (7 February 2023) आज भारतीय शेयर बाजार में कोरोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 72 अंकों की तेजी के साथ 60,579 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 24 अंकों की गिरावट के साथ 17,789 के स्तर पर खुला।
और पढ़िए –Infosys में बड़ी छंटनी, टेस्ट में फेल हुए 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार (6 February 2023) को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 343 अंकों की गिरावट के साथ 60,506 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 90 अंक चढ़कर 17,764 के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट के बाद सोमवार को निवेशकों को शेयर बाजार में करीब 13 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 1588 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। जिसमें करीब 894 शेयर तेजी, 578 गिरावट और 116 कंपनियों के शेयर के पूर्ववत रहकर खुले। वहीं 30 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 31 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो अदानी इंटरप्राइजेज, देवी लैब, डा रेड्डी लैब, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो हिन्डाल्को, टाटा स्टील, आईटीसी, टेक महिन्द्रा , अपोलो हास्पिटल समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
और पढ़िए –EPFO Update: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी अधिक पेंशन, जल्द 3 मार्च से पहले ऐसे करें आवेदन
डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया
इस पहले कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन आज मंगलवार को विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया थोड़ी मजबूती के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 82.65 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन सोमवार को डॉंलर के मुकाबले रुपया 90 पैसे की बड़ी कमजोरी के साथ 82.72 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
सोमवार (6 February 2023): सेंसेक्स 343 अंकों की गिरावट के साथ 60,506 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी करीब 90 अंकों की नरमी के साथ 17,764 अंक पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (3 February 2023): सेंसेक्स 909 अंकों की उछाल के साथ 60,841 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 243 अंकों की बढ़त के साथ 17,854 अंक पर बंद हुआ था।
गुरुवार (2 February 2023): सेंसेक्स 224 अंकों की उछाल के साथ 59,932 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 6 अंक गिरकर 17,610 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (1 February 2023): सेंसेक्स 158 अंकों की उछाल के साथ 59,708 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 46 अंक गिरकर 17,616 अंक पर बंद हुआ था।
मंगलवार (31 January 2023): सेंसेक्स 49 अंकों की उछाल के साथ 59,549 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 33 अंक चढ़कर कर 17,682 अंक पर बंद हुआ था।