---विज्ञापन---

बिजनेस

Share Market Closing: सेंसेक्स 400 अंक गिरा, निफ्टी 18.3K से नीचे हुआ दर्ज; इन शेयरों में हुआ नुकसान

Share Market Closing: अमेरिकी बाजारों में रात भर की बढ़त और SGX निफ्टी में शुरुआती रुझान के बाद भारतीय सूचकांक मंगलवार को उच्च नोट पर खुले। दिनभर के कारोबार में पहले सेंसेक्स 62,474.11 पर खुला, फिर 62,475.95 तक चढ़ा और 61,847.41 तक नीचे गिरा। वहीं. इस बीच निफ्टी आज दिन के कारोबार के दौरान अपने […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: May 16, 2023 17:13

Share Market Closing: अमेरिकी बाजारों में रात भर की बढ़त और SGX निफ्टी में शुरुआती रुझान के बाद भारतीय सूचकांक मंगलवार को उच्च नोट पर खुले। दिनभर के कारोबार में पहले सेंसेक्स 62,474.11 पर खुला, फिर 62,475.95 तक चढ़ा और 61,847.41 तक नीचे गिरा। वहीं. इस बीच निफ्टी आज दिन के कारोबार के दौरान अपने उच्चतम स्तर 18,432.35 पर खुला और इसने फिर 18,264.35 के निचले स्तर को छुआ।

मार्केट बंद होने के समय बीएसई सेंसेक्स 413.24 अंकों की गिरावट के साथ 61,932.47 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी50 112.35 अंकों की गिरावट के साथ 18,286.50 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ।

---विज्ञापन---

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

  • बजाज फाइनेंस: 0.98 फीसदी
  • एनटीपीसी: 0.85 फीसदी
  • एसबीआईएन: 0.74 फीसदी
  • एचयूएल: 0.51 फीसदी
  • बजाज फिनसर्व: 0.50 फीसदी
  • टाइटन: 0.43 प्रतिशत

सेंसेक्स टॉप लूजर

  • एचडीएफसी: -2.21 फीसदी
  • टाटा मोटर्स: -1.84 फीसदी
  • एमएंडएम: -1.82 फीसदी
  • एचडीएफसी बैंक: -1.76 फीसदी
  • कोटक बैंक: -1.43 फीसदी
  • मारुति : -1.43 फीसदी

निफ्टी के टॉप गेनर्स

  • बीपीसीएल: 1.68 फीसदी
  • कोल इंडिया: 1.39 फीसदी
  • ओएनजीसी: 1.21 फीसदी
  • बजाज फाइनेंस: 0.98 फीसदी
  • एनटीपीसी: 0.88 फीसदी
  • एसबीआईएन: 0.70 फीसदी
  • हिंडाल्को: 0.51 फीसदी

निफ्टी टॉप लूजर

  • कोटक बैंक: -1.67 फीसदी
  • टाटा मोटर्स: -1.63 फीसदी
  • एम एंड एम: -1.61 प्रतिशत
  • अपोलो अस्पतालः -1.52 प्रतिशत
  • भारती एयरटेल: -1.44 फीसदी

---विज्ञापन---
First published on: May 16, 2023 05:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.