---विज्ञापन---

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो सावधान, यह एक गलती करा सकती करोड़ों का नुकसान

शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को यह खबर बड़े नुकसान से बचा सकती है, क्योंकि ट्रेडिंग करते समय की गई एक गलती करोड़ों का लॉस कराएगी, ऐसे में निवेशकों को उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि उस गलती को करने से वे बचें। एक का नुकसान, दूसरे का फायदा अकसर शेयर […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 10, 2023 14:15
Share :
Share Market Business
Share Market Business

शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को यह खबर बड़े नुकसान से बचा सकती है, क्योंकि ट्रेडिंग करते समय की गई एक गलती करोड़ों का लॉस कराएगी, ऐसे में निवेशकों को उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि उस गलती को करने से वे बचें।

एक का नुकसान, दूसरे का फायदा

अकसर शेयर मार्केट में पैसा डूब जाता है और कारोबारी सदमे में चले जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है, हम बताते हैं। एक गलत क्लिक करने पर, एक गलत बटन दब जाने से लाखों-करोड़ों रुपए किसी और की झोली में चले जाते हैं और वह मालामाल हो जाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gold News : सरकार सस्ते रेट पर बेचने जा रही है सोना, यहां जानें डिटेल्ड्स

इंटरनेट कनेक्शन भी करा सकता गलती

शेयर मार्केट की दुनिया में इस गलती को ‘फैट फिंगर ट्रेडिंग’ के नाम से जाना जाता है। गलत बटन दबाने से या गलत क्लिक हो जाने से ट्रांजेक्शन हो जाती है। यह गलती जल्दबाजी या हड़बड़ाहट में, इंटरनेट कनेक्शन के कारण या डिवाइस में फॉल्ट आने के कारण हो सकती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन में सीट नहीं, पूरा कोच भी करा सकते हैं बुक, यहां जानें तरीका और किराया

क्लिक करने से पहले सवाल या टेक्स्ट जरूर पूछें

वहीं फैट फिंगर से बचने के लिए कारोबारी को पहले तो इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। ट्रेडिंग करते समय इंटरनेट कनेक्शन जरूर जांच लेना चाहिए। जल्दबाजी या हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए। कहीं भी क्लिक करने से पहले एक बार विंडो पर लिखे टेक्स्ट या पूछे गए सवाल को जरूर पढ़ें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 10, 2023 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें