---विज्ञापन---

SBI RD Rate Increased: ग्राहकों के लिए खुशखबरी! RD पर अब बढ़ा ब्याज, जानिए FD की नई दर

SBI RD Rate Increased: देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। दरें 15 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं। आप न्यूनतम 100 रुपये जमा करके एसबीआई में आरडी खोल सकते हैं। आरडी खाता 12 महीने से 10 साल के बीच की अवधि के लिए […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 16, 2023 14:57
Share :

SBI RD Rate Increased: देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। दरें 15 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं। आप न्यूनतम 100 रुपये जमा करके एसबीआई में आरडी खोल सकते हैं। आरडी खाता 12 महीने से 10 साल के बीच की अवधि के लिए खोला जा सकता है। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह, वरिष्ठ नागरिकों को आवर्ती जमा पर भी सभी कार्यकालों में अतिरिक्त ब्याज की पेशकश की जाती है।

SBI रेकरिंग डिपॉजिट (RD)

एसबीआई आरडी की ब्याज दरें आम जनता के लिए 6.5% -7% के बीच होती हैं। वहीं, कार्यकाम के हिसाब में सभी ब्याज दरों पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 आधार अंकों की अतिरिक्त ब्याज मिलती है।

---विज्ञापन---

एक वर्ष से 2 वर्ष से कम अवधि के लिए RD पर ब्याज दर आपको 6.8% मिलेगी। दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज दर को 25 आधार अंकों से बढ़ाकर 7% कर दिया गया है जो पहले 6.75% था। तीन साल से पांच साल से कम के कार्यकाल के लिए, दर 6.5% है। पांच साल से 10 साल के कार्यकाल के लिए ब्याज दर 6.5% है।

और पढ़िएआधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए UIDAI ने लॉन्च किया नया टोल फ्री नंबर, देखें क्या है तरीका

---विज्ञापन---

SBI की नई आरडी दरें

  • 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 6.80%
  • 2 साल से 3 साल से कम – 7%
  • 3 साल से 5 साल से कम – 6.5%
  • 5 साल और 10 साल तक – 6.5%

एसबीआई ने की FD दरों में बढ़ोतरी

एसबीआई ने ₹2 करोड़ से कम की खुदरा घरेलू फिक्स्ड डिपॉजिट पर कुछ निश्चित अवधि के लिए ब्याज दर में वृद्धि की है। 1 साल से 2 साल से कम की अवधि के लिए आम जनता के लिए ब्याज दर 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 6.80 फीसदी कर दी गई है।

2 साल से 3 साल से कम की अवधि के लिए आम जनता के लिए ब्याज दर 25 बीपीएस बढ़ाकर 6.75 फीसदी से 7 फीसदी कर दी गई है। 3 साल से 5 साल से कम के लिए, SBI ने सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर 25 बीपीएस बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत कर दी है। 5 साल और 10 साल तक की अवधि के लिए बैंक ने एफडी रेट 25 बीपीएस बढ़ाकर 6.25 फीसदी से 6.50 फीसदी कर दिया है।

और पढ़िएSBI कार्ड शुल्क 199 रुपये तक बढ़ा, इस दिन से लागू होंगे नए रेट, जानिए- अन्य बैंकों का चार्ज?

वरिष्ठ नागरिकों के लिए Latest FD Rate

देश के शीर्ष ऋणदाता द्वारा नवीनतम बढ़ोतरी के बाद, वरिष्ठ नागरिकों को अब 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 3.5% से 7.5% तक की ब्याज दर मिलेगी। इसके अलावा बैंक ने 7.10% की ब्याज दर पर ‘400 दिनों’ की एक विशिष्ट अवधि योजना भी पेश की है। विशेष एफडी योजना 31 मार्च 2023 तक मान्य होगी।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Feb 16, 2023 01:03 PM
संबंधित खबरें