---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Notice: इस खास वजह से 4 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, SBI ने जारी की एडवाइजरी

Bank Holiday: 24 से 26 जनवरी तक नेशनल छुट्टियों और 27 जनवरी को यूनियन हड़ताल की वजह से बैंक सेवाओं पर बहुत ज्‍यादा असर पड़ेगा. SBI ने ग्राहकों को पहले से तैयारी करने और डिजिटल बैंकिंग अपनाने की सलाह दी है.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 24, 2026 17:14
बैंकों में स्‍ट्राइक को लेकर एसबीआई ने एडवाइजरी जारी की है.

Bank Holiday News: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स के लिए एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 26 जनवरी 2026 की आधी रात से 27 जनवरी 2026 की आधी रात तक देशव्यापी बैंक हड़ताल का ऐलान किया है. इस हड़ताल का मुख्य मकसद पांच द‍िन का वर्क‍िंग हफ्ता, ज‍िसमें सभी शन‍िवार को छुट्टी शामिल है और बैंकिंग सेवाओं में सुधार की मांग करना है.

यह भी पढ़ें : Aadhaar-LPG Link: आधार-LPG गैस ल‍िंक नहीं करने वालों को होगा बड़ा नुकसान; Online पूरा कर लें ये काम

---विज्ञापन---

UFBU, जो नौ बड़े बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के यूनियनों का एक अम्‍ब्रेला संगठन है, ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के साथ बातचीत फेल होने के बाद यह फैसला लिया. इस हड़ताल का सबसे ज्‍यादा असर 27 जनवरी 2026 (मंगलवार) को पड़ेगा, जब ज्‍यादातर बैंक शाखाएं बंद रह सकती हैं. यह ध्यान देने वाली बात है कि इससे पहले 24 जनवरी (चौथा शनिवार), 25 जनवरी (रविवार) और 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को पहले से ही छुट्टियां हैं.

यह भी पढ़ें : 26 जनवरी को तड़के 3 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो, इन लोगों को मिलेगी फ्री टिकट; जानें पूरी डिटेल्स

---विज्ञापन---

कस्‍टमर्स क्‍या करें

लगातार चार दिनों (24 से 27 जनवरी) तक बैंकिंग सेवाओं में रुकावट के कारण, ग्राहकों को कैश निकालने, चेक क्लियरिंग, लोन प्रोसेसिंग और दूसरी ब्रांच-आधारित सेवाओं में काफी परेशानी हो सकती है. हालांकि SBI ने साफ किया है कि वह हड़ताल के दौरान जरूरी सेवाएं जारी रखने की पूरी कोशिश करेगा, लेकिन ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे परेशानी से बचने के लिए पहले से तैयारी कर लें.

यह भी पढ़ें : Indian Railway Rule: रेलवे ने बदले न‍ियम, अब एक दर्जन ट्रेनों में नहीं म‍िलेगी RAC टिकट; देखें पूरी लिस्ट

SBI ने कस्‍टमर्स को दी एडवाइस:

  • कैश की जरूरतों के लिए ATM और ADWM का इस्तेमाल करें.
  • अपने नजदीकी कस्टमर सर्विस पॉइंट्स (CSP) का इस्तेमाल करें.
  • बैंकिंग कामों के लिए इंटरनेट बैंकिंग, YONO ऐप, मोबाइल बैंकिंग, UPI और दूसरे डिजिटल तरीकों को प्राथमिकता दें.
  • SBI ने कहा है कि हड़ताल की वजह से हुई किसी भी असुविधा के लिए उन्हें खेद है और उन्होंने ग्राहकों से सहयोग और समझदारी की अपील की है.

First published on: Jan 24, 2026 05:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.