---विज्ञापन---

खत्म हुआ JioHotstar डोमेन का बवाल! रिलायंस इस नाम से शुरू कर सकता है अपना OTT प्लेटफॉर्म

JioHotstar डोमेन को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद अब खत्म होने की कगार पर है। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए नई वेबसाइट की घोषणा कर दी है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 12, 2024 19:26
Share :
Jio Cinema and disney hotstar merger
Jio Cinema and disney hotstar merger

ऐसा लग रहा है कि रिलायंस ने लंबे समय से चल रहे JioHotstar डोमेन के विवाद को खत्म करने के लिए अपनी नई वेबसाइट की घोषणा कर दी है।  रिलायंस जियो के वायकॉम18 और स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच मर्जर इस  हफ्ते पूरा हो जाएगा। ऐसे में मर्जर से पहले JioCinema और Disney+ Hotstar की नई स्ट्रीमिंग सर्विस का नाम सामने आ रहा है।

ऐसा लग रहा है कि उम्मीद से परे कंपनी ने इस वेबसाइट को इंटरनेट एड्रेस के साथ पेश करेगी, जिसके कारण ये चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि OTT प्लेटफॉर्म का नया नाम Jio Star हो सकता है।

---विज्ञापन---

क्या होगा नई स्ट्रीमिंग साइट का नाम?

ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि नई स्ट्रीमिंग सेवा का नाम Jio Star रखा जाएगा  और इसकी वेबसाइट jiostar.com पर देखी जा सकती है। उम्मीद है कि कंपनी मर्जर की जानकारी देने के ठीक एक दिन बाद यानी 14 नवंबर से यूजर्स को अपनी स्ट्रीमिंग सेवाएं देना शुरू कर देगी।

लाइव हो गई साइट

जानकारी के लिए बता दें कि ये साइट लाइव हो गई है, लेकिन अभी इसपर केवल ‘Coming Soon दिख रहा है। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग के बाद लोग एक ही जगह पर JioCinema और Disney+ Hotstar  दोनों का कंटेंट देख सकेंगे।
आपको बता दें कि सभी लाइव स्पोर्ट्स इवेंट के अभी भी केवल Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होने की बात कही जा रही है, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी शामिल है।

---विज्ञापन---
Jiostar

Jiostar का नया डोमेन

क्या है JioHotstar विवाद?

JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर की जानकारी के बाद ज्यादा लोगों को उम्मीद थी कि नई स्ट्रीमिंग सेवा का नाम JioHotstar होगा। ये विवाद तब ज्यादा चर्चा में आया जब दिल्ली के एक डेवलपर ने JioHotstar डोमेन को खरीदने के बाद कंपनी से इसके 1 करोड़ की मांग की थी।

हालांकि रिलायंस ने इसके लिए सीधे तौर पर मना कर दिया था। बाद में दुबई के दो बच्चों ने डोमेन खरीदा, लेकिन हाल ही में, उन्होंने घोषणा की कि वे इसे रिलायंस जियो को मुफ्त में दे देंगे। हालांकि Jio Star वेबसाइट की घोषणा इस तरफ इशारा कर रही है कि स्ट्रीमिंग सेवा ने शायद एक अलग डोमेन चुना है।

यह भी पढ़ें – बेल्जियम, डेनमार्क समेत 4 देशों के राजदूतों ने किया अडानी के रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का दौरा

HISTORY

Written By

Ankita Pandey

First published on: Nov 12, 2024 07:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें