Preeti Lobana Google India New Vice President: मशहूर टेक कंपनी गूगल ने भारत में नई वाइस प्रेजिडेंट नियुक्त की है। संजय गुप्ता के बाद गूगल ने प्रीति लोबाना को भारत में गूगल की कमान सौंपी है। प्रीति न सिर्फ गूगल इंडिया की नई वाइस प्रेजिडेंट हैं बल्कि वो गूगल इंडिया की डिजिटल नेटिव इंडस्ट्री की लीडरशिप मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में भी काम करेंगी। वहीं संजय गुप्ता को प्रमोशन मिल चुका है। अब उन्हें एशिया पेसिफिक का नया गूगल प्रेजिडेंट बना दिया गया है।
प्रीति पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
गूगल इंडिया में इस बड़े फेरबदल की चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है। मेटा के बाद गूगल टेक यूनिवर्स की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गया, जिसने कंपनी की कमान किसी महिला के हाथ में सौंपी है। प्रीति लोबाना पिछले तीन दशकों से टेक की दुनिया में काम कर रही हैं। वहीं अभ गूगल इंडिया की वाइस प्रेजिडेंट बनने के बाद उन पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विस्तार की जिम्मेदारी होगी। गूगल ने रोमा चौबे को अंतरिम मैनेजर बनाया है, जो प्रीति लोबाना को असिस्ट करेंगी।
यह भी पढ़ें- Adani की पॉजिटिव सोच के कायल हुए Kapil Dev, टीम इंडिया को दिया उनका उदाहरण
30 साल का लीडरशिप एक्सपीरियंस
बता दें कि प्रीति लोबाना तकरीबन 30 साल तक टेक्नोलॉजी और फाइनेशियल इंडस्ट्रीज में सीनियर लीडर रह चुकी हैं। बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन, ऑपरेशनल एक्सीलेंस और कस्टमर एक्सपीरिएंस के क्षेत्र में प्रीति को कमाल का अनुभव है। ऐसे में प्रीति की अगुवाई में गगूल इंडिया कई बड़े फैसले ले सकता है।
प्रीति लोबाना का सफर
बता दें कि प्रीति लोबाना ने गुजरात के अहमदाबाद से IIM ( Indian Institute of Management) की डिग्री हासिल की है। करियर में शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के साथ प्रीति कंपनियं में बड़े बदलावों के लिए मशहूर हैं। प्रीति हाई परफॉर्मेंस टीम बनाने का भी हुनर रखती हैं। शायद यही वजह है गूगल ने प्रीति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। प्रीति लेबाना गूगल में जॉब करने से ले पहले नेटवेस्ट ग्रुप, अमेरिकन एक्सप्रेस, ANX Grindlays बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर बैंक में काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar Business Connect 2024: 40 कंपनियों ने IT सेक्टर में दिखाई रुचि, इतने हजार करोड़ के MOU साइन