---विज्ञापन---

किन लोगों को नहीं मिलेगा Pradhan Mantri Awas Yojana का लाभ? झटपट अप्लाई करने का तरीका यहां देखें

Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करना चाहते हैं? आज आपके लिए लेकर आए हैं काम की जानकारी। कौन लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं और कौन नहीं जानिए सबकुछ।  

Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 15, 2024 13:17
Share :
Pradhan Mantri Awas Yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना

Pradhan Mantri Awas Yojana: भारत सरकार देश में आर्थिक तौर पर मदद के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसी में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भी चलाई जा रही है। इसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। जानिए PMAY में किन डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है और कौन लोग इसके पात्र होते हैं।

सरकार यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए चला रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पक्का घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं, शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 2 लाख 50 हजार रुपये की मदद दी जाती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: PM-UDAY: घर पर मालिकाना हक चाहिए? शनिवार-रविवार लगेगा कैंप, निपटा लें सभी समस्याएं

किन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा?

इस योजना के तहत जिन लोगों को लाभ नहीं मिलेगा उसमें वह परिवार शामिल नहीं हो सकते हैं जिसमें कोई सरकारी नौकरी करता हो। ढाई एकड़ से ज्यादा जमीन वाले लोगों को इस योजना से अलग रखा गया है। इसके अलावा अगर आपके पास लैंडलाइन कनेक्शन और फ्रिज है तब भी लाभ नहीं मिलेगा। जिन लोगों के पास मोटर साइकिल या थ्री व्हीकल हैं वह भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे। इसके अलावा 50 हजार रुपये या उससे ज्यादा किसान कार्ड वाले लोग भी इससे बाहर रहेंगे। या फिर ऐसे लोग जिनको पहले से इस योजना का लाभ मिल चुका हो।

---विज्ञापन---

क्या डॉक्यूमेंट्स जरूरी?

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आधार कार्ड पहचान पत्र जिसमें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कुछ भी हो सकता है। सबसे जरूरी आय का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके अलावा निवास प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल्स और पासपोर्ट साइज फोटो आपके पास होने चाहिए।

कैसे करें अप्लाई?

अगर इस योजना में अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो PMAY-Urban की वेबसाइट पर जाएं। अगर ग्रामीण में रहते हैं तो https://pmaymis.gov.in/ इस साइट पर जाएं। सबसे पहले लॉगिन कर लें, उसके बाद फॉर्म दिखेगा, उसमें जो भी जरूरी जानकारी मांगी गई हों वह सब भर दें। अगर आप खुद से नहीं कर पा रहे हैं तो किसी नजदीक के सेंटर पर जाकर अपनी एप्लीकेशन दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: योग्य हैं फिर भी नहीं मिला PM आवास योजना का लाभ? घबराएं बिना कर लें यह काम

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Dec 15, 2024 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें