नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना-एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना (One Nation One Fertilizer scheme) का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में दो दिवसीय कार्यक्रम ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ का उद्घाटन करने के बाद योजना का शुभारंभ किया। ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ 13,500 से अधिक किसानों और लगभग 1500 कृषि स्टार्टअप को एक साथ लाता है।
अभी पढ़ें – Gold Price Today 17 October: सातवें आसमान से गिरा सोना, दिल्ली-मुंबई से लखनऊ तक ये रहा रेट
‘वन नेशन वन फर्टिलाइजर’ योजना की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘अब देश में एक नाम और एक ब्रांड के तहत एक समान गुणवत्ता वाला यूरिया बेचा जाएगा। यह ब्रांड भारत है। आज एक राष्ट्र एक उर्वरक के रूप में भारत ब्रांड के तहत किसानों को सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाले उर्वरक उपलब्ध कराने की योजना शुरू की गई है। वन नेशन वन फर्टिलाइजर से किसानों को हर तरह के भ्रम से मुक्ति मिलेगी और बेहतर खाद मिलेगी।’
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार पानी के संरक्षण और मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए ड्रिप सिंचाई और स्प्रिंकलर के उपयोग को महत्व दे रही है। पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने प्राकृतिक खेती को भी बहुत महत्व दिया है, जिससे उत्पादन में कई गुना वृद्धि हुई है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्पादन तकनीक और उर्वरकों की गुणवत्ता में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा, ‘इससे कृषि उत्पादों के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और फसल संबंधी सभी समस्याओं का समाधान होगा। भारत जल्द ही विश्व स्तर पर कृषि उत्पादों के कुशल उत्पादन के लिए एक केंद्र के रूप में उभरेगा।’
अभी पढ़ें – Jan Dhan Yojana Account: 50 करोड़ जन-धन योजना खाताधारकों की बल्ले बल्ले, केंद्र सरकार ने की ये घोषणा
600 PM किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित
इसके अलावा पीएम मोदी ने आज रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (PMKSK) का भी उद्घाटन किया। योजना के तहत देश में उर्वरक खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से पीएमकेएसके में बदला जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के खाते में 2000-2000 हजार रुपये की 12वीं किस्त जारी कर दी है।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें