---विज्ञापन---

बिजनेस

PM Kisan Fund Status: इस बार आपके खाते में 2000 रुपये आएंगे या नहीं? न‍ियम चेक कर लें

PM Kisan: पीएम क‍िसान सम्‍मान समृद्ध‍ि योजना के तहत सरकार हर साल क‍िसानों को 6000 रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर करती है. ये रकम सरकार 2000-2000 रुपये के क‍िस्‍तों में ट्रांसफर करती है. साल 2026 की पहली क‍िस्‍त फरवरी में आने वाली है. जान‍िये आपको ये रकम म‍िलेगी या नहीं ?

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 25, 2025 14:39
पीएम क‍िसान योजना की 22वीं क‍िस्‍त फरवरी में आएगी.

PM Kisan: पीएम क‍िसान समृद्धि‍ योजना की 22वीं क‍िस्‍त नए साल में जारी की जाएगी. र‍िपोर्ट के अनुसार फरवरी 2026 में क‍िसान समृद्ध‍ि योजना की क‍िस्‍त जारी कर दी जाएगी. लेक‍िन क्‍या क्या इस बार आपको अपने अकाउंट में 2000 रुपये की किस्त मिलेगी? अगर आप भी PM किसान योजना से जुड़े हैं और जानना चाहते हैं कि आपकी अगली किस्त कब आएगी और क्या आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है. यहां जान‍िये आप कैसे चेक कर सकते हैं?

2000 रुपये की क‍िस्‍त म‍िलेगी या नहीं ?

देश भर के लाखों किसान हर बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन किसानों के मन में सबसे आम सवाल यह होता है कि क्या उन्हें इस बार 2000 रुपये की किस्त मिलेगी? अगर आप भी PM किसान योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े हैं और जानना चाहते हैं कि आपकी अगली किस्त कब आएगी और क्या आपका नाम लाभार्थी सूची में है, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है. तो आइए जानते हैं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में 2000 रुपये का PM किसान फंड(PM Kisan fund) आएगा या नहीं.

---विज्ञापन---

Income Tax डिपार्टमेंट ने लाखों टैक्‍स पेयर्स का रोका र‍िफंड, जानें वजह

कैसे चेक करें स्‍टेटस ?

---विज्ञापन---
  1. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम स्कीम की लिस्ट में है या नहीं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें.
  2. सबसे पहले, PM किसान वेबसाइट पर जाएं और बेनिफिशियरी लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें.
  4. ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें.
  5. पूरी लिस्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  6. अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो आपको अगली किस्त मिलने की संभावना है. अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो तुरंत अपने स्थानीय कृषि कार्यालय या CSC केंद्र से संपर्क करें.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत, केंद्र सरकार योग्य किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय सहायता देती है. यह रकम किसानों के बैंक खातों में तीन बराबर किस्तों में भेजी जाती है, यानी हर किस्त में 2000 रुपये. अब तक किसानों के खातों में 21 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. कुल मिलाकर, सरकार ने इस योजना के तहत किसानों के खातों में सीधे 4.09 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का भुगतान किया है. आखिरी किस्त नवंबर में जारी की गई थी.

First published on: Dec 25, 2025 02:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.