PM Kisan 16th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त का इंतजार आज खत्म हो गया है। बुधवार को किसानों के अकाउंट में 16वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है। इस राशि को डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में पहुंचाया गया है। पीएम मोदी ने 16वीं किस्त महाराष्ट्र के यवतमाल से जारी की। पीएम किसान (PM Kisan) की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने यवतमाल जिले में होने वाले कार्यक्रम में 9 करोड़ पात्र किसानों के बैंक अकाउंट में 21000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की।
क्या है पीएम किसान योजना?
देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं, जो 2,000 रुपये की तीन किस्तों में जारी किए जाते हैं। योजना की अब तक 15 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, जिनकी राशि 2.81 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।
Celebrating Farmers’ Utsav Diwas
PM Kisan 16th installment to be released on 28th February, 2024 to more than 9 crore farmers, an amount of more than ₹21,000 crores to be transferred to the beneficiary bank account through DBT.#PMKisan16thInstallment #PMKisanUtsavDiwas pic.twitter.com/2Rzpui7PbZ
---विज्ञापन---— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) February 27, 2024
यह भी पढ़ें: FD सही या Gold Purchase Scheme? किसमें इन्वेस्ट करने से है फायदा?
पीएम किसान लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
अगर आप भी इस योजना से जुड़े हुए हैं और ये जानना चाहते हैं कि कैसे लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइये स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस जानते हैं…
- इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें और कैप्चा कोड फिल करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट दिखेगी। अब यहां अपना नाम सर्च करें।
यह भी पढ़ें: Fixed Deposit पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले 6 Bank
पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी जरूरी
योजना का लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार ने लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी और जमीन की रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया है। इसका मतलब है कि पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त केवल उन्हीं किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी जिन्होंने ई-केवाईसी और लैंड वेरिफिकेशन कराया है।