---विज्ञापन---

Fixed Deposit पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले 6 Bank

Best Interest Rate On FD: अपनी बचत को सही जगह इन्वेस्ट करने के लिए आम आदमी अक्सर फिक्स्ड डिपॉजिट को चुनता है। बुढ़ापा नजदीक आने की सोच-सोचकर लोग भविष्य के लिए बचत करनी शुरू करते हैं और हर महीने एफडी में अपना पैसा डालते रहते हैं। यहां जानते हैं कि कौन-से बैंक एफडी पर 9 परसेंट से ज्यादा की ब्याज दर दे रहे हैं।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Feb 25, 2024 14:19
Share :
Fixed Deposit Interest Rate
Fixed Deposit Interest Rate

Best Interest Rate On FD: लोग अपनी बचत को सही जगह इन्वेस्ट करने के लिए कई ऑप्शन ढूंढते हैं और उनमें से एक होता है फिक्स्ड डिपॉजिट। बढ़ती उम्र को देखते हुए भविष्य के लिए सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन चुनना सबसे अच्छा होता है। इस वजह से कई वरिष्ठ नागरिक अपना पैसा बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में लगाना पसंद करते हैं। जो स्थिर विकल्पों में से एक है। खास बात तो यह है कि कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को FD पर बाकी इन्वेस्टर्स
की तुलना में ज्यादा ब्याज दर देते हैं। यहां जानिए कौन-से बैंक दे रहे 9 परसेंट से ज्यादा का इंटरेस्ट रेट।

क्या है फिक्स्ड डिपॉजिट?

फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी का मतलब है एक ऐसा अकाउंट जिसमें मैच्योरिटी का टाइम पूरा होने तक पैसे जमा किए जाते हैं और इसपर इन्वेस्टर्स को निश्चित किया गया ब्याज मिलता है।

---विज्ञापन---
  • उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

यह बैंक दो से तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योरिटी पर 9.10 परसेंट की ब्याज दर दे रहा है। यह रेट 21 अगस्त, 2023 से प्रभाव में आ गए।

  • यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

यह बैंक 1001 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योरिटी पर 9 परसेंट की ब्याज दर दे रहा है। यह रेट 2 फरवरी, 2024 से प्रभाव में आ जाएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: FD सही या Gold Purchase Scheme? किसमें इन्वेस्ट करने से है फायदा?

  • सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

यह बैंक दो से तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योरिटी पर 9.10 परसेंट की ब्याज दर दे रहा है। यह रेट 22 दिसंबर, 2023 से प्रभाव में आ गए।

  • जन स्मॉल फाइनेंस बैंक

यह बैंक 365 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योरिटी पर 9 परसेंट की ब्याज दर दे रहा है। यह रेट 2 जनवरी, 2024 से प्रभाव में आ जाएंगे।

  • फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

यह बैंक 750 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योरिटी पर 9.21 परसेंट की ब्याज दर दे रहा है। यह रेट 28 अक्टूबर, 2023 से प्रभाव में आ गए।

  • इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

यह बैंक 444 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योरिटी पर 9 परसेंट की ब्याज दर दे रहा है वह भी वरिष्ठ नागरिकों को एडिशनल 0.50 परसेंट की पेशकश के साथ। यह रेट 21 अगस्त, 2023 से प्रभाव में आ गए।

 

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Feb 25, 2024 02:15 PM
संबंधित खबरें