Petrol Diesel Rate Today: पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतें जारी हो गई हैं. हर दिन सरकारी तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल डीजल की फ्रेस कीमतें जारी करती हैं, जिसका असर आपकी जेब पर सीधे पड़ता है. ऐसे में अगर आप आज लॉन्ग टूर पर जाने वाले हैं या ऑफिस और उससे पहले अपनी टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो उससे पहले आज के भाव जान लें. ताकि आप अपने बजट के अनुसार तेल भरवाने की रणनीति बना सके.
इन शहरों में नहीं बदलीं कीमतें :
आज नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं है. इन शहरों में आज की दरें, कल की तरह ही बनी हुई हैं.
PM Kisan: आज खत्म होगा इंतजार, इतने बजे किसानों के खाते में आ जाएंगे 2000 रुपये
जानें किन शहरों में बढ़ी और कहां घट गईं कीमतें:
गुरुग्राम, चेन्नई, भुवनेश्वर, पटना और तिरुवनंतपुरम में तेल की कीमतों में कमी आई है. वहीं नोएडा में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं.
आज पेट्रोल की की कीमत (रुपये प्रति लीटर में)
नई दिल्ली : 94.77 (0.00)
कोलकाता : 105.41 (0.00)
मुंबई : 103.50 (0.00)
चेन्नई : 100.90 (-0.03)
गुड़गांव : 95.38 (-0.27)
नोएडा : 95.12 (+0.25)
बैंगलोर : 102.92 (0.00)
भुवनेश्वर : 100.93 (-0.42)
चंडीगढ़ : 94.30 (0.00)
हैदराबाद : 107.46 (0.00)
जयपुर : 104.72 (0.00)
लखनऊ : 94.69 (0.00)
पटना : 105.58 (-0.02)
तिरुवनंतपुरम : 107.30 (-0.19)
आज डीजल की की कीमत (रुपये प्रति लीटर में)
नई दिल्ली : 87.67 (0.00)
कोलकाता : 92.02 (0.00)
मुंबई : 90.03 (0.00)
चेन्नई : 92.49 (-0.03)
गुड़गांव : 87.85 (-0.25)
नोएडा : 88.29 (+0.28)
बैंगलोर : 90.99 (0.00)
भुवनेश्वर : 92.51 (-0.41)
चंडीगढ़ : 82.45 (0.00)
हैदराबाद : 95.70 (0.00)
जयपुर : 90.21 (0.00)
लखनऊ : 87.81 (0.00)
पटना : 91.82 (-0.01)
तिरुवनंतपुरम : 96.18 (-0.30)










