Petrol And Diesel Prices In India: अगर आप पेट्रोल या डीजल गाड़ी चलाते हैं तो आपको तेल की बढ़ती कीमतों की चिंता लगी रहती होगी. अगर ऐसा है तो आपको बता दें कि तेल की कीमतों में हर दिन बदलाव होते हैं. आज 8 अक्टूबर 2025 (8 October 2025) को पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol And Diesel Prices) में कुछ कटौती दर्ज की गई है.
हालांकि कुछ शहरों जैसे कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज पेट्रोल (Petrol Price Today) और डीजल (Diesel Price Today) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है. वहीं कुछ शहरों में तेल की कीमतों में इजाफा भी देखने को मिल रहा है.
न ऐप पर जाना है, न लॉग इन करने की जरूरत, एक मिस कॉल से पता चलेगा आपका PF बैलेंस
अलग-अलग शहरों में क्या है पेट्रोल (Today Petrol Price) और डीजल (Today Diesel Price) का भाव?
सबसे पहले उन शहरों के बारे में आपको बताते हैं, जहां तेल की कीमतों (Petrol Diesel Price Today) में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. जिन शहरों में तेल के भाव में कोई बदलावा नहीं हुआ है, उसमें चार शहर शामिल हैं- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई. दिल्ली में पेट्रोल (Today Petrol Price in Delhi) कल की तरह 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Today Diesel Price in Delhi) 87.67 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत (Today Petrol Price in Mumbai) में भी कोई बदलाव नहीं है, कल की तरह ही आज भी पेट्रोल का भाव 103.50 रुपये और डीजल (Today Diesel Price in Mumbai) 90.03 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम में कोई बदलावा नहीं हुआ है. कल की तरह यहां पेट्रोल की कीमत (Today Petrol Price in Kolkata) 105.41 रुपये है और डीजल (Today Diesel Price in Kolkata) की 91.02 रुपये प्रति लीटर. जबकि, चेन्नई में पेट्रोल (Today Petrol Price in Chennai) 100.80 रुपये मिल रहा है और डीजल (Today Diesel Price in Chennai) आज भी 92.39 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
बदलने वाला है UPI यूज करने का आपका एक्सपीरिएंस, अब डिजिटल भुगतान के लिए ऐसे होगा ऑथेंटिकेशन
किन राज्यों में घट गए दाम
ओडिशा में पेट्रोल के दाम (Today Petrol Diesel Price in Odissa) में 73 पैसे की कमी आई है. यह घटकर 101.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Today Diesel Price in Odissa) 71 पैसे घटकर 93.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
झारखंड में पेट्रोल के दाम (Today Petro Price in Jharkhand) में 46 पैसे की कमी दर्ज की गई है. आज पेट्रोल यहां 98.70 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल (Today Diesel Price in Jharkhand) 45 पैसे घटकर 93.44 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
राजस्थान में पेट्रोल के दाम (Today Petro Price in Rajasthan) 37 पैसे घटकर 105.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Today Diesel Price in Rajasthan) 34 पैसे घटकर 90.59 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
पंजाब में पेट्रोल के दाम (Today Petrol Price in Punjab) 34 पैसे घटकर 97.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Today Diesel Price in Punjab) 33 पैसे घटकर 87.78 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
हरियाणा में पेट्रोल के दाम (Today Petro Price in Haryana) 33 पैसे घटकर 95.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Today Diesel Price in Haryana) 33 पैसे घटकर 88.22 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
पश्चिम बंगाल में पेट्रोल के दाम (Today Petrol Price in West Bengal) 31 पैसे घटकर 105.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Today Diesel Price in West Bengal) 29 पैसे घटकर 92.49 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा (Petrol-Diesel Rate Today)
बिहार यूपी में आज पेट्रोल डीजल की कीमतें (Today Petrol Diesel Price in UP) बढ़ गई हैं. बिहार में पेट्रोल (Today Petrol Price in Bihar) की कीमत में मामूली इजाफा हुआ है. यहां पेट्रोल की कीमत 1 पैसे बढ़कर 106.94 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं बिहार में डीजल में भी 1 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आज बिहार में डीजल की कीमत (Today Diesel Price in Bihar) 93.11 रुपये प्रति लीटर है.
दूसरी ओर यूपी में पेट्रोल के दाम में 67 पैसे का इजाफा हुआ है. आज आपको यूपी में पेट्रोल (Today Petrol Price in UP) के लिए 95.55 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खर्च करना होगा. वहीं डीजल (Today Diesel Price in UP) 68 पैसे बढ़कर 88.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. अरूणाचल, हिमाचल, केरल,नागालैंड और तामिलनाडु में भी तेल के दाम बढ़े हैं.










