Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतें आपकी जेब को सीधे प्रभावित करती हैं. इसलिए जब भी तेल के भाव कम होते हैं, आप टंकी फुल करा लेने के बारे में सोचते हैं. अगर ऐसा है तो आज आपके शहर में पेट्रोल डीजल किस दाम पर बिक रहे हैं, यहां जान लें.
बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने अपने डेली रिवीजन सिस्टम के तहत, गुरुवार 27 नवंबर को सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट कीमतें जारी कीं हैं.
यह भी पढ़ें : दनादन क्यों बढ़ रहे सोने और चांदी के दाम? एक्सपर्ट ने बताई असली वजह
भारत में फ्यूल के रेट हर सुबह ग्लोबल क्रूड-ऑयल ट्रेंड और रुपया-डॉलर एक्सचेंज रेट के हिसाब से एडजस्ट किए जाते हैं. रोजाना प्राइस अपडेट यह पक्का करने में मदद करता है कि कंज्यूमर्स को अलग-अलग इलाकों में सबसे सही और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग मिले.
आपके शहर में आज पेट्रोल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में)
नई दिल्ली : 94.77 (0.00)
कोलकाता : 105.41 (0.00)
मुंबई : 103.50 (0.00)
चेन्नई : 100.82 (-0.21)
गुड़गांव : 95.30 (-0.08)
नोएडा : 95.05 (+0.34)
बैंगलोर : 102.92 (0.00)
भुवनेश्वर : 101.03 (+0.10)
चंडीगढ़ : 94.30 (0.00)
हैदराबाद : 107.46 (0.00)
जयपुर : 104.72 (0.00)
लखनऊ : 94.69 (0.00)
पटना : 106.11 (+0.53)
तिरुवनंतपुरम : 107.49 (+0.19)
यह भी पढ़ें : Yamuna Expressway: 15 दिसंबर से लागू हो रहे नए नियम, इससे ज्यादा हुई स्पीड तो कट जाएगा चालान
आपके शहर में आज डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में)
नई दिल्ली : 87.67 (0.00)
कोलकाता : 92.02 (0.00)
मुंबई : 90.03 (0.00)
चेन्नई : 92.40 (-0.21)
गुड़गांव : 87.77 (-0.08)
नोएडा : 88.19 (+0.38)
बैंगलोर : 90.99 (0.00)
भुवनेश्वर : 92.60 (+0.09)
चंडीगढ़ : 82.45 (0.00)
हैदराबाद : 95.70 (0.00)
जयपुर : 90.21 (0.00)
लखनऊ : 87.81 (0.00)
पटना : 92.32 (+0.50)
तिरुवनंतपुरम : 96.48 (+0.30)










