---विज्ञापन---

बिजनेस

इस स्टॉक ने केवल 2 साल में बदली निवेशकों की किस्मत, 1 लाख रुपये के निवेश पर मिला 8 करोड़ से ज्यादा का जादुई रिटर्न

Multibagger Stock: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होनें निवेशकों के निवेश को लाखों- करोड़ों में बदल दिया है। ऐसा ही एक शेयर है श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क जिसने पिछले दो से पांच साल में हजारों के निवेश को भी लाखों रुपये बना दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shalini Singh Updated: Jul 16, 2025 16:51

Multibagger Stock: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक समय-समय पर उभरते हैं जो अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देते हैं। ऐसा ही एक नाम है श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड का, जिसने अपने निवेशकों को ऐसा रिटर्न दिया है जो किसी लॉटरी से कम नहीं है।

लंबी अवधि में मिला करोड़ों का रिटर्न: 2 साल में ₹1 लाख का निवेश बना ₹8.93 करोड़

अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयरों में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू ₹8.93 करोड़ से ज्यादा हो गई होती। यह रिटर्न 89,361% के आसपास है, जो किसी भी स्टॉक के लिए असाधारण प्रदर्शन है। वहीं सिर्फ ₹10,000 का निवेश करने वालों को भी आज ₹89 लाख से ज्यादा का रिटर्न मिला होता। इसने साबित कर दिया कि सही स्टॉक में किया गया निवेश किस्मत बदल सकता है।

---विज्ञापन---

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के शेयर पिछले छह महीने में 61% चढ़ गए। पिछले एक साल में यह शेयर 270% चढ़ गया है। 3 साल की अवधि की बात करें तो स्टॉक ने 51420% का भरी रिटर्न दिया है और 5 साल में भी शेयर ने 71580% का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। स्टॉक का 52 वीक का हाई प्राइस 2,197.70 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 311.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,928.18 करोड़ रुपये है।

कंपनी का कारोबार क्या है?

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड एक पुरानी और प्रतिष्ठित मीडिया कंपनी है जो 1994 में शुरू हुई थी। यह कंटेंट प्रोडक्शन और सिंडिकेशन में काम करती है और भारत के बड़े प्रसारकों व नेटवर्क्स को सेवा देती है।

---विज्ञापन---

लंबी अवधि का निवेश क्यों है फायदेमंद?

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क के शेयर में मिला ये रिटर्न दर्शाता गया है कि सही स्टॉक में लंबी अवधि का निवेश धैर्य और रिसर्च से किया जाए तो उसका फल शानदार मिल सकता है। हर दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन अगर आप फंडामेंटल रूप से मजबूत कंपनियों में विश्वास रखते हैं, तो लंबे समय में वे आपका धन कई गुना कर सकती हैं।

 

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसे निवेश से जुड़ी सलाह के रूप में न लें। न्यूज़ 24 डिजिटल सभी पाठकों को सलाह देता है कि किसी भी तरह का वित्तीय निर्णय लेने से पहले अपने विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

First published on: Jul 16, 2025 04:51 PM

संबंधित खबरें