---विज्ञापन---

मुकेश अंबानी की रिलायंस का जलवा है कायम, गिरते हुए बाजार में रही नंबर 1

Reliance Industries Market Valuation: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज का जलवा शेयर मार्केट में कायम है। जिसके चलते पिछले हफ्ते 10 कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन में मुकेश अंबानी ने बाजी मारी है। सभी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इसमें TCS लेकर HDFC बैंक और भारतीय एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। […]

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 22, 2023 18:45
Share :
reliance industries, mukesh ambani, market news,
Photo Credit: Google

Reliance Industries Market Valuation: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज का जलवा शेयर मार्केट में कायम है। जिसके चलते पिछले हफ्ते 10 कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन में मुकेश अंबानी ने बाजी मारी है। सभी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इसमें TCS लेकर HDFC बैंक और भारतीय एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी ने गिरते हुए बाजार में भी कमाल का प्रदर्शन किया है।

ये हैं नंबर 1,2,3

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री पिछले हफ्ते 15,55,531 करोड़ रुपए की मार्केट वैल्यूएशन के साथ नंबर एक के पायदान पर रही। वहीं दूसरे नंबर पर टाटा की TCS 12,78,564 करोड़ के साथ रही। तीसरे नंबर की बात करें तो वहां मौजूद है हिंदुस्तान युनिलीवर, जिसकी मार्केट वैल्यूएशन 5,86,230 करोड रुपए रही।

---विज्ञापन---

गिरते हुए मार्केट में भी रिलायंस का कायम है जादू

यानी साफ है शेयर मार्केट भले ही डाउन चल रहा है पर मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्री का जलवा कायम है। बड़ी-बड़ी कंपनियों से रिलायंस आगे निकलते जा रही है। वैसे भी गिरते हुए बाजार में रिलायंस के शेयर ने अपने निवेशकों का फायदा ही कराया है। साथ में कंपनी की पॉलिसी शेयर को आगे लेकर जा रही हैं। जिससे मार्केट वैल्यूएशन में इजाफा हो रहा है।

यह भी पढ़ें-IOCL & BPCL Fine: बैंकों के बाद अब पेट्रोल पंप कंपनियों पर लग गया तगड़ा जुर्माना

---विज्ञापन---

सोमवार को निवेशकों की नजर रिलायंस पर

आने वाला समय रिलायंस के लिए काफी बड़ा है, क्योंकि मुकेश अंबानी नए प्लान के साथ निवेशकों को अगले हफ्ते दिख सकते हैं। 3 दिन बाजार लाल निशान पर बंद रहा, अब सोमवार को निवेशकों को शेयर बाजार से उम्मीद है। जिसमें रिलायंस इंडस्ट्री कमाल कर सकती है। आई हुई इस लिस्ट से साफ पता चलता है कि रिलायंस, टाटा, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, इंफोसिस, हिंदुस्तान युनिलीवर और भारतीय एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों के मुकाबले काफी अच्छा काम कर रही है।

HISTORY

Written By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 22, 2023 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें