---विज्ञापन---

क्या Maruti Suzuki पुरानी गाड़ियां कर रही है बंद? कंपनी ने बताई अपनी फ्यूचर प्लानिंग

Maruti ने बताया है कि छोटी कारों का प्रोडक्शन कम हो सकता है, जिसकी वजह से ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 13, 2023 11:35
Share :
auto news in Hindi, Maruti suzuki cars, brezza, grand vitara,
Photo Credit: Google

Maruti Suzuki: अगर आप भी मारुति सुजुकी की गाड़ियों के फैन हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल देश के अंदर 50 फ़ीसदी से ज्यादा मार्केट कैप पर मारुति सुजुकी का दबदबा है। पर आने वाले समय में यह कंपनी अपने प्लान में बड़ा बदलाव करने जा रही है। जिससे हो सकता है कि कंपनी की पुरानी गाड़ियां बंद हो जाएं। क्या है पूरी खबर, बताते हैं आपको। दरअसल कंपनी ने कहा है कि वह अब मांग के अनुसार अपने प्रोडक्शन पर ध्यान देने जा रही है।

SUV में दिख रही है दिलचस्पी

अभी बाजार की बात करें तो एसयूवी सेगमेंट में डिमांड ज्यादा दिखाई दे रही है। इसलिए कंपनियां ज्यादा से ज्यादा SUV मार्केट में ला रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी भी अपने मॉडल में बदलाव कर सकती है, यानी छोटी गाड़ियां अब कंपनी कम बनाएगी, वहीं बड़ी गाड़ियों का प्रोडक्शन ज्यादा होगा।

---विज्ञापन---

डिमांड को नहीं कर पा रहे हैं पूरा

अभी एसयूवी सेगमेंट में जो डिमांड ग्राहकों से मिल रही है मारुति सुजुकी उसको पूरा नहीं कर पा रही है। प्रोडक्शन के लिए कंपनी के पास कैपेसिटी नहीं है। ऐसे में कंपनी चाहेगी कि हरियाणा और गुजरात की फैक्ट्री के अंदर ज्यादा से ज्यादा SUV का निर्माण हो। ऐसे में कंपनी छोटी गाड़ियां जैसे वेगनर, स्विफ्ट, इग्निस के प्रोडक्शन को कम कर सकती है, वहीं ग्रैंड विटारा, ब्रेजा जैसी एसयूवी के प्रोडक्शन को ऊपर ले जाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- खर्चों के साथ लोन भी बड़ा, टाटा ग्रुप के लिए महंगा पड़ेगा iPhone!

---विज्ञापन---

नए ग्राहक कम खरीद रहे हैं कार

कंपनी का ये भी मानना है कि अब नए ग्राहक गाड़ियां कम खरीद रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस फेस्टिव सीजन 10 से 12 फीसदी की कमी नए ग्राहकों में आई है। इसलिए कंपनी अब आगे कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती। जिस तरीके से डिमांड आ रही है उसी के अनुरूप सप्लाई करना चाहती है। ऐसे में अगर आप वैगनआर, स्विफ्ट, इग्निस, ऑटो जैसी गाड़ियां खरीदने जा रहे हैं तो हो सकता है आपका वेटिंग पीरियड लंबा रहे।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 13, 2023 11:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें