LPG Cylinder Price: महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए राहत की खबर है। इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती की है। इस कटौती के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 36 रुपये सस्ते हो गए हैं।
और पढ़िए – Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, अपने शहर में जानिए आज का भाव
देश के प्रमुख शहरों कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम
- दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती के बाद 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। पहले इसके दाम 2012.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे।
- मुंबई में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती के बाद 1936.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है जो पहले 1972.50 रुपये प्रति सिलेंडर था।
- कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36.50 रुपये की कटौती के बाद 2095.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। पहले इसके दाम 2132 रुपये प्रति सिलेंडर थे।
- चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36.50 रुपये की कटौती के बाद ये 2141 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। पहले इसके दाम 2177.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे।
और पढ़िए – Income Tax Return: आज से ITR भरने पर लगेगा फाइन, जानें क्या है प्रावधान
घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
जहां एक तरफ 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है, वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश भर में 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में ये 1053 रुपये, मुंबई में 1053 रुपये , कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये का मिल रहा है और इसके दामों पर कोई राहत नहीं मिली है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें