---विज्ञापन---

बिजनेस

LPG Price Change: देशभर में बदल गई आज एलपीजी की कीमत, जानें अब क‍ितने में म‍िलेगा गैस स‍िलेंडर

LPG Price Changes from today: एलपीजी की कीमत सीधे आपके घर के बजट को प्रभाव‍ित करती हैं. जान‍िये आज एलपीजी की कीमत में कमी आई है या कीमतें बढ़ गई हैं?

Author By: Vandana Bharti Updated: Dec 1, 2025 08:17

LPG Price Change 1 December 2025: भारत की तेल व‍िपणन कंपन‍ियां हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों में बदलाव करती हैं. ल‍िहाजा हर महीने की 1 तारीख की तरह आज भी एलपीजी के दाम (Lpg Price Latest) में बदलाव क‍िए गए हैं. हालांक‍ि घरेलू एलपीजी की कीमत में कटौती का इंतजार कर रहे लोगों को आज न‍िराश‍ा हो सकती है. क्‍योंक‍ि 14 क‍िलो वाले एलपीजी के दाम में कोई बदलाव नहीं क‍िया गया है.

December 2025 New Rules: आज से बदल जाएंगे ये जरूरी न‍ियम, आपकी जेब पर द‍िखेगा असर

---विज्ञापन---

ये लगातार 8वां महीना है, घरेलू स‍िलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू स‍िलेंडर की कीमत में आख‍िरी बार 8 अप्रैल 2025 को कटौती की गई थी. दूसरी ओर 19 क‍िलो वाले कमर्श‍ियल एलपीजी स‍िलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई है. नई कीमत आज 1 द‍िसंर से लागू हो जाएगी.

दाम में कटौती के बाद राजधानी द‍िल्‍ली में कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर 1580.50 रुपये में ब‍िकेगा, जो पहले 1590.50 रुपये में म‍िलता था. घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत 853.00 रुपये पर बनी हुई है. मुंबई में 852.50 रुपये, कोलकाता में स‍िलेंडर का रेट 879 रुपये और चेन्‍नई में 868.50 रुपये है.

---विज्ञापन---

इन्‍हें सस्‍ता म‍िलता है गैस स‍िलेंडर

केंद्र सरकार की उज्‍जवला योजना के तहत देश के करीब 10.33 करोड़ लोगों को 14 केजी वाला घरेलू गैस स‍िलेंडर 300 रुपये सस्‍ते दाम पर म‍िलता है. बता दें क‍ि भारत में करीब 33 करोड़ लोगों के पास LPG कनेक्‍शन है.

First published on: Dec 01, 2025 07:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.