---विज्ञापन---

LIC Policy: हर महीने 7,572 रुपये का निवेश करें और मैच्योरिटी पर पाएं 54 लाख, यहां देखें डिटेल्स

LIC Policy: जीवन बीमा निगम यानी LIC हर उम्र के व्यक्ति के लिए कोई ना कोई योजना रखती है, जिसका लाभ उठा जा सकता है। LIC की कई खास स्कीमें हैं। इनमें ही एक LIC जीवन लाभ योजना है, जो सेविंग पर फायदा पहुंचाती है और सुरक्षा भी प्रदान करती है। किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 8, 2023 13:55
Share :
LIC CASH

LIC Policy: जीवन बीमा निगम यानी LIC हर उम्र के व्यक्ति के लिए कोई ना कोई योजना रखती है, जिसका लाभ उठा जा सकता है। LIC की कई खास स्कीमें हैं। इनमें ही एक LIC जीवन लाभ योजना है, जो सेविंग पर फायदा पहुंचाती है और सुरक्षा भी प्रदान करती है। किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की स्थिति में, LIC जीवन लाभ न केवल बीमाधारक के परिवार को बल्कि बीमाधारक के जीवन को भी वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

इस स्कीम में अधिकतम रिटर्न मिलेगी। कोस्ट कटिंग की भी सुविधा रहेगी और बीमा कवरेज प्राप्त करने के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए – हर महीने जमा करें 7,572 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख, जानें डिटेल

---विज्ञापन---

 

क्या है स्कीम के बड़े लाभ

  • थोड़े समय के लिए, ग्राहकों को लॉन्ग टाइम सुरक्षा का लाभ उठाने के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
  • पॉलिसीधारक इस योजना की ऋण सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।
  • योजना प्रतिभागियों को 5, 10, या 15 वर्षों की अवधि में मृत्यु और परिपक्वता लाभ प्राप्त करने का विकल्प देती है।
  • यदि बीमा राशि 5 लाख रुपये या उससे अधिक है, तो प्रीमियम छूट उपलब्ध है।

ग्राहकों को मिलेंगे ये लाभ

  • मृत्यु होने पर पैसों की मदद
  • परिपक्वता लाभ
  • टैक्स लाभ

कैसे मिलेंगे 7,572 रुपये के 54 लाख

पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष है। 18 से 59 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति LIC जीवन लाभ पॉलिसी में 10, 15 और 16 वर्ष की प्रीमियम पेमेंट अवधि के लिए निवेश कर सकता है। उदाहरण के लिए, यदि कोई उपभोक्ता 25 वर्ष की आयु में जीवन लाभ में नामांकन करता है, तो उसे प्रति माह 7,572 रुपये या प्रति दिन 252 रुपये का निवेश करना होगा। ऐसे में आपको 90,867 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होगा। आपको 54 लाख रुपये के लिए 20 लाख रुपये की बीमा राशि चुननी होगी। मैच्योरिटी पूरी होने पर पॉलिसी धारक को 54 लाख रुपये की रकम मिल जाएगी।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 08, 2023 11:43 AM
संबंधित खबरें